Throwback: फैंन के साथ सैफ अली खान के डांस करने पर अमृता सिंह हो गई थीं नाराज, सैफ को मांगनी पड़ी थीं माफी

सैफ अली खान ने अपनी एक्‍स वाइफ अमृता सिंह से मांगी थी माफी, जानें पूरी घटना। 

amrita singh wedding pics new

बॉलीवुड में बहुत सारे अनोखे कपल्‍स रहे हैं। हालाकि, कुछ की शादियां टूट चुकी हैं और कुछ की शादियों में सभी कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। बॉलीवुड नवाब सैफ अली खान और उनकी एक्‍स वाइफ अमृता सिंह की जोड़ी भी ऐसी ही है। जब सैफ अली खान मात्र 20 साल के थे तब उन्‍हें अपने से करीब 12 वर्ष बड़ी एक्‍ट्रेस अमृता सिंह को प्रपोज किया था। इतना ही नहीं दोनों ने शादी भी कर ली थी।

उस दौरान अमृता जहां बॉलीवुड की जानीमानी एक्‍ट्रेस थीं तो वहीं सैफ अली खान ने बॉलीवुड में कदम ही रखा था। हालाकि दोनों की शादी से पटौदी फमिली ज्‍यादा खुश नहीं थी मगर, सैफ अली खान अमृता पर जान छिड़कते थे। वह अमृता के लिए बेहद लॉयल थे।

इसे जरूर पढ़ें: Viral Video: सैफ के इंटरव्यू को तैमूर ने किया हाईजैक, टीवी एंकर से ही पूछ लिया ये सवाल

old pics of saif ali khan amrita singh new

सैफ अली खान की लॉयलटी का सबूत यह है कि एक बार उन्‍होंने फिल्‍म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के प्रीमियर के बाद एक नाइट कल्‍ब में अपने दोस्‍तों के साथ पार्टी करने गए थे। इस दौरान सैफ अली खान को दो फीमेल फैंस ने साथ में डांस करने के लिए कहा। अपनी फैंस की इच्‍छा पूरी करने के लिए उनके साथ डांस करने लगे। कुछ देर बाद एक लड़की का बॉयफ्रेंड वहां आया और उसने सैफ अली खान को बोला कि वह उनका मुंह तोड़ देगा।सारा अली खान ने माँ अमृता सिंह के साथ शेयर किया इमोशन पोस्ट

एक बहुत पुराने मीडिया इंटरव्‍यू में सैफ अली खान ने इस घटना का जिक्र खुद ही किया था। सैफ अली खान ने बताया था कि वह तो बस फैंस का दिल रखने के लिए उनके साथ डांस कर रहे थे। मगर, उनमें से किसी एक लड़की के बॉयफ्रेंड ने उनको मार कर चेहरा बिगाड़ देने की धमकी दी। इतना ही नहीं। उस आदमी ने सैफ के फॉरहेड पर पंच भी किया।

इसे जरूर पढ़ें: Throwback: जब सारा अली खान ने इंटरव्यू में खोल दिया था सैफ और अमृता का राज़

amrita singh saif ali khan rare pics new

इस पूरी घटना के बारे में जब अमृता को पता चला तो वह सैफ से काफी नाराज हो गई थीं। अमृता ने तो कुछ भी नहीं कहा मगर, सैफ ने मीडिया के आगे कनफेस किया था कि इस पूरे मामले से अमृता बहुत हर्ट हुई होंगी और वह उनसे माफी मांगना चाहते हैं। आपको बता दें कि वर्ष 1991 में सैफ और अमृता ने शादी की थी और वर्ष 2004 में दोनों का तलाक हो गया था। तलाक के समय सैफ और अमृता के 2 बच्‍चे सारा और अब्राहिम भी थे।सारा अली खान के बचपन की Unseen Cute Pictures

तलाक के बाद अमृता सैफ का घर छोड़ अपनी मां के पास चली गई थीं। हालाकि, अमृता से अलगाव के बाद सैफ काफी समय डिप्रेशन में रहे। वह अपने बच्‍चों से नहीं मिल पाते थे। उन्‍हें तलाक के बाद अमृता को काम न करने के लिए भी कहा था और बच्‍चों का पूरा खर्च उठाने के लिए बोला था। मगर, काफी समय तक अमृता ने सैफ को बच्‍चों से नहीं मिलने दिया।

हालाकि, अब ऐसा नहीं है। सारा अली खान और अब्राहिम सैफ से मिलते हैं। सैफ ने वर्ष 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली थीं। सारा अली खान और अब्राहिम का करीना के साथ बहुत अच्‍छा बॉन्‍ड है। इतना ही नहीं सैफ और करीना के बेटे तैमूर से सारा और अब्राहिम दोनों ही बहुत प्‍यार करते हैं।सारा अली खान की पुरानी तस्वीरों को देख कर हैरान रह जाएंगी आप

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP