herzindagi
How dilip kumar married saira banu

दिलीप कुमार और सायरा बानो की जिंदगी की ये थी सबसे बड़ी त्रासदी, इसलिए नहीं मिला संतान का सुख

दिलीप कुमार और सायरा बानो की जिंदगी के ऐसे कई किस्से हैं जिन्हें कई लोग नहीं जानते। आप भी जान लें उनमें से एक।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-14, 15:58 IST

लेजेंडरी स्टार दिलीप कुमार और सायरा बानो की कहानी तो सभी को पता है। ये दोनों जैसे एक दूजे के लिए बने थे और सायरा के लिए उनके दिलीप साहब किसी फरिश्ते से कम नहीं थे। सायरा ने अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ और सिर्फ दिलीप साहब को पति के रूप में चाहा और फैन गर्ल से लेकर उनकी पत्नी बनने तक का सफर पूरा किया। अब दिलीप साहब इस दुनिया में नहीं हैं और सायरा अभी भी उनकी यादें समेटे हुए हैं।

दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी जगजाहिर है और ये भी सभी को मालूम है कि उनके कोई बच्चे नहीं हैं। पर कई लोगों को उनकी जिंदगी से जुड़े एक बेहद दुखद किस्से के बारे में नहीं पता है। ये वो वाक्या था जिसके बाद दिलीप कुमार और सायरा की जिंदगी एक जैसी नहीं रही।

दिलीप कुमार और सायरा की जिंदगी का सबसे दुखद किस्सा

दिलीप कुमार और सायरा की शादी 1966 में हुई थी। 5 साल बाद दिलीप साहब को ये पता चला कि सायरा मां बनने वाली हैं। अधिकतर लोगों को लगता है कि सायरा कभी भी प्रेग्नेंट नहीं हुईं, लेकिन ऐसा नहीं था। सायरा ने कंसीव किया था और डिलीवरी भी हुई थी। दिलीप कुमार की जिंदगी के बहुत ही अनमोल पलों में से एक ये भी था।

dilip kumar and saira facts about love life

सायरा को डॉक्टरों ने पूरी तरह से बेडरेस्ट लेने के लिए कहा था। दूसरी ओर सायरा कई सारी फिल्मों में शामिल थीं और प्रोड्यूसर्स को अपने पैसे डूब जाने का डर था। सायरा बहुत ही प्रोफेशनल थीं और उन्होंने डॉक्टरों की बात ना मानते हुए सावधानी से शूटिंग शुरू कर दी।

इसे जरूर पढ़ें- किस्मत से मिली पहली फिल्म से लेकर दिलीप कुमार के 5 अफेयर तक, 15 तस्वीरों के जरिए जानें उनकी कहानी

दिलीप कुमार को सायरा का ये फैसला नामंजूर था क्योंकि सायरा प्रेग्नेंसी के क्रिटिकल समय में काम कर रही थीं पर सायरा ने उन्हें मना लिया और अपना काम पूरा किया।

dilip and saira emotional story

उस दौरान 'विक्टोरिया नंबर 203' फिल्म की शूटिंग चल रही थी। साल था 1972 और सभी तरह की सावधानियां बरतने के बाद भी सायरा काम के स्ट्रेस के कारण बीमार पड़ गईं। उनका ब्लड प्रेशर लेवल बढ़ गया और वो बार-बार बीमार पड़ने लगीं। इसके बाद भी सायरा ने फिल्म का शूट पूरा कर ही लिया।

प्रेग्नेंसी का आंठवा महीना चल रहा था और सायरा पूरी तरह से बेड रेस्ट पर थीं पर स्ट्रेस का नेगेटिव असर उनके शरीर पर पड़ने लगा। उनके पेट में पल रहे बच्चे की सेहत सही नहीं थी और एक ऐसी स्थिति आई जब प्रीमेच्योर डिलीवरी हुई। वो बच्चा डिलीवरी के दौरान मरा हुआ पाया गया।

दिलीप कुमार की किताब "Dilip Kumar: The Substance and the Shadow" में लिखा है कि सायरा को आठवें महीने में ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई थी और इसके कारण डॉक्टर्स बच्चे को बचा नहीं पाए। बच्चा अंबिलिकल कॉर्ड के गले में लिपट जाने के कारण मर गया था। दिलीप कुमार और सायरा ने अपना बेटा ऐसे ही खो दिया।

दिलीप और सायरा को इसके बाद औलाद का सुख नहीं मिला और उन्होंने भी इसे भगवान की मर्जी मान लिया।

dilip kumar and saira banu facts

बच्चे की मौत के बाद टूट गए थे दिलीप और सायरा

दिलीप कुमार और सायरा के लिए ये जिंदगी का सबसे खराब दौर था और दिलीप उस वक्त एकदम टूट गए थे। दोनों के बीच कुछ दूरियां भी आ गई थीं। सायरा तो मां थीं और एक मां का दुख क्या हो सकता है वो वही जानती है।

इसे जरूर पढ़ें- इस एक्टर को दिल दे बैठी थीं सायरा बानो, इस तरह बन गईं दिलीप कुमार की पत्नी

दिलीप कुमार की ऑटोबायोग्राफी में इस तरह के कई किस्सों का जिक्र है जिसमें उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी अस्मा रहमान के साथ रिश्ते को अपनी सबसे बड़ी गलती माना है। अस्मा और उनकी मुलाकात हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी और इसके बाद सायरा के होते हुए उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी।

ये शादी दो साल चली थी और उसके बाद दिलीप कुमार वापस सायरा के पास लौट आए थे। दिलीप कुमार और सायरा बानो की जिंदगी हमेशा एक दूसरे से जुड़ी रही और दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार भी करते थे।

क्या आपको पता था दिलीप और सायरा की जिंदगी से जुड़ा ये किस्सा? आप अपने किस फेवरेट एक्टर से जुड़े ऐसे ही किस्से जानना चाहती हैं ये बात हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आपको अपनी स्टोरीज के जरिए वो किस्से बताने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image credit: Rediff, bollywood tadka, twitter film nostalgia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।