ट्रेजडी किंग यानी दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। हिंदी सिनेमा का एक पूरा दौर और 60 दशकों तक हिंदी सिनेमा के लेजेंड माने जाने वाले दिलीप कुमार का 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके पीछे रह गईं उनकी पत्नी सायरा बानो और उनके किस्से, कहानियां, फिल्में और वो विरासत जो शायद ही किसी एक्टर के साथ रही हो। दिलीप कुमार साहब का मोहम्मद युसुफ खान से ट्रेजडी किंग बनने का सफर भी बहुत लाजवाब था।
दिलीप कुमार साहब के इसी सफर को याद करने के लिए आज हम इस स्टोरी में उनकी कुछ तस्वीरों के साथ याद करेंगे उस बीते हुए दौर को जिसने दिलीप कुमार को ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।