मधुबाला आज हमारे बीच नही हैं लेकिन आज भी उनके फिल्मों को हम देखना पसंद करते हैं। आप जानते होंगे कि मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी हिंदी फिल्म जगत की काफी चर्चित लव स्टोरी में से एक है। खूबसूरत बोलती आंखें और अपनी दिलकश अदा से सभी को घायल करने वाली अदाकारा मधुबाला किसी पहचान की मोहताज नही हैं।
एक्ट्रेस मधुबाला और दिलीप कुमार एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते थे। उनकी मोहब्बत की कहानी किसी फिल्म से कम दिलचस्प नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कपल की लव स्टोरी से जुड़े कुछ खास किस्सा बताने वाले हैं। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिर ऐसी क्या जिद थी जिसके कारण मधुबाला और दिलीप की लव स्टोरी का द एंड हो गया।
क्या मधुबाला के पिता के कारण टूटा था रिश्ता
मधुबाला और दिलीप कुमार एक जमाने में शादी के बंधन में बंधने वाले थे। दोनों की लव स्टोरी काफी चर्चा में रहा करती थीं। दोनों की लव लाइफ अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थीं। वही कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता मधुबाला के पिता के कारण टूट गया था।
इसे जरूर पढ़ें- मधुबाला के प्यार में पागल थे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री, जानें इंटरेस्टिंग किस्सा
मधुबाला की छोटी बहन ने किया खुलासा
वही खुद मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण ने खुलासा किया था कि ये रिश्ता पिता की वजह से नहीं बल्कि खुद दिलीप कुमार की जिद की वजह से टूटा था। बी.आर. चोपड़ा के साथ ‘नया दौर’ फिल्म को लेकर कोर्ट केस हो गया जिसके कारण मधुबाला और दिलीप के रिश्ते का द एंड हुआ था।
इसे जरूर पढ़ें-आखिर क्यों हर मूवी के हीरो और डायरेक्टर के साथ जोड़ा जाता था मधुबाला का नाम?
ग्वालियर में शूट नही करना चाहती थी मधुबाला
‘नया दौर’ फिल्म की शूटिंग के लिए मधुबाला को ग्वालियर जाना था। उस जमाने में ग्वालियर डकैतों का इलाका हुआ करता था। ऐसे में मधुबाला के पिता अताउल्लाह ने बी. आर. चोपड़ा से लोकेशन बदलने के लिए कहा लेकिन बी. आर. चोपड़ा लोकेशन नही बदलना चाहते है। यह मामला देखते ही देखते कोर्ट तक पहुंच गया था।
दिलीप की जिद के कारण टूटा था रिश्ता
दिलीप ‘नया दौर’ में लीड एक्टर थे और इस मामले में दिलीप ने उनके खिलाफ गवाही दी थी। इसके बाद बी. आर. चोपड़ा केस तो जीत गए लेकिन मधुबाला और उनका रिश्ता जीवनभर के लिए खत्म हो गया। मधुबाला चाहती थी कि दिलीप उनके पिता से माफी मागे लेकिन दिलीप ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद मधुबाला ने कभी भी दिलीप को मुड़कर नही था।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व बॉलीवुड सितारों से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Pic Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों