हिंदी फिल्म जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री के लिस्ट में मधुबाला का भी नाम आता था। अपने जमाने में कई हिट फिल्में दिया है मधुबाला ने, अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों के दिल पर राज करने वाली अभिनेत्री को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। वहीं मधुबाला से जुड़े कई किस्से हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। चलिए जानते हैं उनके लव लाइफ के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें।
कहा जाता था कि मधुबाला जिस भी हीरो या डायरेक्टर के साथ काम करती थीं वह उन्हें प्रपोज कर देती थी। उनको लेकर यह भी कहा जाता था कि वह किसी भी हीरो को या निर्देशक को देखती थी तो उन्हें प्यार हो जाता था। यही नहीं कहा तो यह भी जाता था कि वह सभी को एक तरीके से ही प्रपोज करती थी।
बता दे कि मधुबाला जिनके साथ काम करती थी उन्हें काफी अनोखे तरीके से प्रपोज करती थी। वो हर हीरो को एक गुलाब का फूल और लव लेटर देकर प्रपोज करती थीं। वहीं एक्ट्रेस जब प्रेमनाथ के साथ फिल्म 'बादल' में काम कर रही थी तो मधुबाला ने उन्हें भी प्रपोज कर दिया था। जिसके बाद काफी बड़ा डरामा भी देखने को मिला था।
इसे जरूर पढ़ें:Death anniversary: दिलीप से प्यार और किशोर कुमार से शादी, ये हैं मधुबाला की जिंदगी से जुड़ी 5 अहम बातें
फिल्म 'बादल' की शूटिग में एक्ट्रेस मधुबाला एक दिन अचानक से प्रेमनाथ के मेकअप रूम में चली जाती हैं और उन्हें रोज दे देती हैं। साथ ही वह एक लेटर भी देती है। जिसमें यह लिखा होता है कि अगर आप मुझसे प्यार करते हैं तो इस फूल को रखें वरना आप चाहे तो इसे वापस कर दे। जिसके बाद प्रेमनाथ काफी चौक जाते हैं और तुरंत वह उस फूल को अपने कोर्ट पर लगा लेते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Madhubala Death Anniversary: मधुबाला से जुड़े इन 10 दिलचस्प सवालों के जवाब दीजिए
प्रेमनाथ ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बिलकुल भी यकीन नहीं हुआ था कि उन्हें इतनी खूबसूरत अभिनेत्री कभी सामने से आकर प्रपोज करेंगी। कुछ समय बाद धीरे- धीरे मधुबाला ने प्रेमनाथ को खुद से दूर करना शुरू कर दिया, जिसके कारण भी प्रेमनाथ काफी कंफ्यूज हो गए थे। वहीं बाद में प्रेमनाथ को पता चला की मधुबाला ने उनके करीबी दोस्त अशोक कुमार को भी प्रपोज किया है, जिसके बाद प्रेमनाथ ने कभी भी मधुबाला का चेहरा नहीं देखा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।