Why Did Indira Gandhi Ask For Original Copy of The Constitution Before Declaring Emergency: 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी। आज भी इतिहास के इस काले दौर पर याद किया जाता है। इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर उस वक्त के राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने खुद इमरजेंसी की घोषणा की थी। आपातकाल की घोषणा से ठीक पहले 24 जून 1975 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति भवन और विधि मंत्रालय से संविधान की ओरिजन कॉपी मंगवाई थी। इंदिरा गांधी के सलाहकारों ने उन्हें बताया था कि भारतीय संविधान में आपातकाल लागू करने का प्रावधान है। इसके बाद, भी इंदिरा गांधी ने संविधान की ओरिजनल कॉपी मंगवाई? आइए जानें, आखिर क्यों इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू करने से पहले संविधान की ओरिजनल कॉपी मंगवाई थी?
यह भी देखें- आखिर क्यों इंदिरा गांधी ने जला दी थी अपनी सबसे प्यारी गुड़िया, जानें किस्सा
आपातकाल लागू करने से पहले 24 जून 1975 की दोपहर को इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति भवन और विधि मंत्रालय से संविधान की असली कॉपी मगंवाई थी। उनके सहयोगियों प्रधान सचिव पीएन धर और वरिष्ठ नौकरशाह ओम मेहता ने उन्हें संविधान की ओरिजन कॉपी लाकर दी। सलाहकारों से बात करने के बाद भी इंदिरा गांधी इसे खुद से पढ़कर और समझकर आश्वस्त होना चाहती थीं। यही कारण है कि उन्होंने असली संविधान की कॉपी मंगवाई और उसके पन्ने खोलकर आर्टिकल 352 पर अपनी नजरें टिकाई।
उनके सलाहकारों ने उन्हें आर्टिकल 352 पढ़ने की सलाह दी थी। यही कारण था कि इंदिरा गांधी खुद भी इसे देखकर समझना चाहती थीं। आर्टिकल 352 ही वह प्रावधान था, जिस इंदिरा गांधी ने अपने सलाहकारों से पारिभाषित करने कहा था। जिसके बाद, तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली ने बिना किसी हिचक के आपातकाल के आदेश पर साइन कर दिए।
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 352 कहता है कि ‘आंतरिक अशांति’ की स्थिति में देश में आपातकाल लागू किया जा सकता है। इस अनुच्छेद के मुताबिक, राष्ट्रपति को अगर लगे कि भारत की सुरक्षा पर आंतरिक अशांति, कोई बाहरी हमला या सशस्त्र विद्रोह हो सकता है, तो इस तरह की स्थिति में आपातकाल घोषित किया जा सकता है।
यह भी देखें- दुनियाभर में आयरन लेडी के नाम से जानी जाती हैं भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।