What does code blue mean in medical terms: दुनियाभर के हर पेशे में कुछ ना कुछ खास कोड्स होते हैं। हर प्रोफेशन के लोग अपने काम के दौरान इन कोड्स का इस्तेमाल करते हैं। इसी तरह से हेल्थ सेक्टर में भी कई ऐसे कोड्स हैं, जिनका इस्तेमाल अलग-अलग कंडीशन्स में किया जाता है। इसी तरह से मेडिकल सेक्टर में एक कोड का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे कोड ब्लू कहा जाता है। आपने कभी ना कभी भागते हुए अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर्स को चिल्लाते हुए कोड ब्लू कहते हुए सुना होगा। इस कोड को सुनने के बाद पूरा अस्पताल चौकन्ना हो जाता था। आइए जानें, आखिर क्यों अस्पताल में कोड ब्लू का इस्तेमाल किया जाता है? कोड ब्लू का इस्तेमाल कब किया जाता है?
यह भी देखें- मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए इन कोर्सेस के बारे में जानना है जरूरी
अस्पताल में स्टाफ को कोड ब्लू चिल्लाता है, तो इसका अर्थ होता है कि यह चिकित्सा के लिहाज से एक आपातकालीन स्थिति है। ऐसा तब होता है, जब कोई मरीज बहुत ही ज्यादा सीरियस हालत में होता है। चानक किसी मरीज की हृदय की स्थिति खराब होने, हृदय गति रुकने या फिर सांस लेने में दिक्कत होने पर कोड ब्लू का इस्तेमाल किया जाता है।
किसी भी अस्पताल में मरीजों की हृदय गति रुकना आम बात है। ऐसे में अस्पताल में इमरजेंसी कंडीशन में होने वाली मौत की संख्या को कम करने के लिए ब्लू कोड टीम को तैयार किया जाता है। दुनिया भर में अस्पतालों में इस कोड ब्लू का इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति में कर्मचारियों को सचेत करने के उद्देश्य से किया जाता है।
जब भी किसी अस्पताल में कोई मरीज कार्डियक अरेस्ट या रेस्पिरेटरी अरेस्ट में होता है, उस कंडीशन में कोड ब्लू का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। इससे एडवांस्ड कार्डियक लाइफ सपोर्ट में प्रशिक्षित डॉक्टरों और नर्सों की पूरी टीम पहले से तैयार हो जाती है और मरीज की स्थिति को संभालने की कोशिश करती है।
कोड ब्लू चिल्लाने का अर्थ है कि अस्पताल में उपस्थित सभी संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को जल्दी से प्रतिक्रिया देनी है। स्टाफ को इस कंडीशन में मरीज को सभी जीवन रक्षक सहायता देनी होती है। डॉक्टर, नर्स, और अन्य चिकित्सा कर्मचारी भी इसमें शामिल होकर मरीज की जान बचाने में लग जाते हैं। ऐसे तो कोड ब्लू में अलग-अलग तरह के प्रोटोकॉल हो सकते हैं। हालांकि, सामान्य तौर पर आपातकालीन स्थिति से ही इसका संबंध है।
यह भी देखें- आपको पता है मेडिकल की पढ़ाई किए बिना कब किसी नाम के आगे लगता है डॉक्टर?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।