herzindagi
image

आपको पता है मेडिकल की पढ़ाई किए बिना कब किसी नाम के आगे लगता है डॉक्टर?

मेडिकल विषय की पढ़ाई नहीं करने के बाद भी आपने देखा होगा कि कई लोग अपने नाम के आगे डॉ. लगाते हैं। ऐसा कब और क्यों होता है, आइए आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-07, 12:01 IST

आमतौर पर, 'डॉक्टर' शब्द का इस्तेमाल डॉक्टरों के लिए किया जाता है, जिन्होंने एमबीबीएस या मेडिकल संबंधित अन्य डिग्री पूरी की होती है। हालांकि, आपने कुछ ऐसे भी उदाहरण देखे होंगे, जो मेडिकल की पढ़ाई किए बिना भी अपने नाम के आगे डॉ. शब्द का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में, लोगों के मन में कई सारे सवाल उठते हैं कि आखिर मेडिकल से ताल्लुक न रखने वालों के नाम के आगे भी डॉक्टर क्यों लगा होता है। इसके पीछे क्या वजह हो सकती है, यह जानने के लिए लोग गूगल से सवाल भी पूछते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कब किसी नाम के पहले डॉ. लगाया जाता है।

किसी नाम के आगे कब लगता है डॉ. ?

lifestyle tips

वैसे तो मेडिकल की पढ़ाई किए बिना कोई भी व्यक्ति डॉक्टर नहीं बन सकता है। फिर, भी एक ऐसा नियम है, जिसके बाद कोई भी व्यक्ति अपने नाम से पहले डॉ. लगा सकता है। यह तभी संभव है, जब आप किसी विषय से पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं। पीएचडी, विश्वविद्यालयों की ओर से दी जाने वाली विद्या संबंधी डिग्री में सबसे ऊंची डिग्री मानी जाती है। इसे करने के बाद व्यक्ति गहन शोध और विशेषज्ञता हासिल कर लेता है। PhD का पूरा नाम Doctor of Psychology है। यही वजह है कि पीएचडी कंप्लीट करने के बाद नाम के आगे डॉक्टर लगाया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें-  NEET UG 2024: मेडिकल कॉलेज में कैसे मिलता है दाखिला? जानें रिजल्ट से लेकर एडमिशन होने तक पूरा प्रोसेस 

PhD करने के फायदे

education

PhD करके आप किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। वैसे बिना PhD के भी प्रोफेसर बना जा सकता है। PhD के लिए आपके पास Masters की डिग्री होनी चाहिए। तो यदि अभी तक आपने यदि मास्टर्स नहीं किया है तो अपने रुचि के हिसाब से मास्टर्स कोर्स में दाखिला ले लें। जब यह कोर्स पूरा हो जाए, तब PhD में एडमिशन करा लीजिएगा। 

इसे भी पढ़ें-  PhD नहीं.. अब ऐसे भी बन सकते हैं सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें

किसी भी विश्वविद्यालयों में पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है। ज्यादातर जगह इसे PAT या PET के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा, अखिल भारतीय स्तर पर भी एक परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसे NET या राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा कहा जाता है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर आपको किसी विश्विद्यालय के निजी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी नहीं होता है, क्योंकि NET परीक्षा सेंट्रल लेवल पर होता है और यह सभी विश्वविद्यालयों में भी मान्य होता है।

इसे भी पढ़ें-  देश की पहली मुस्लिम महिला नजमा परवीन ने पीएम मोदी पर की पीएचडी, जानिए तारीफ में क्या बोलीं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।