herzindagi
najma praveen of bhu did phd

देश की पहली मुस्लिम महिला नजमा परवीन ने पीएम मोदी पर की पीएचडी, जानिए तारीफ में क्या बोलीं

वाराणसी की नजमा परवीन पीएम मोदी पर शोध करने वाली देश की पहली मुस्लिम महिला हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-08, 18:52 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से हैं। देश-दुनिया में उनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। कई ऐसे लोग हैं जो उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं। अलग-अलग तरह से उनके प्रति प्यार और इज्जत की भावनाएं दिखाते हैं। इन्हीं लोगों में से एक हैं नजमा परवीन, जिन्होंने पीएम मोदी के ऊपर पीएचडी की शिक्षा पूरी की है।

बीएचयू से पीएम मोदी पर किया शोध

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीएचयू से नजमा परवीन ने पीएचडी की शिक्षा पूरी की है और इसी के साथ वो ऐसा करने वाली देश की पहली मुस्लिम महिला बन गई हैं। इस उपलब्धि के बाद चारो तरफ नजमा परवीन की चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं उनके इस जर्नी के बारे में।

8 सालों तक किया शोध

लल्लापुरा की रहने वाली नजमा परवीन साधारण से बुनकर परिवार से आती हैं। उनके सर से माता पिता का साया काफी साल पहले ही उठ चुका था। नजमा के राह में कई मुश्किलें आई, पैसों की तंगी आई, लेकिन उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी। नजमा की लगन देख विशाल भारत के संस्थापक प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने उन्हें सपोर्ट किया और उनकी पढ़ाई का सारा खर्च उठाया। पूरे 8 साल में नजमा ने अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी की । उन्होंने पांच अध्याय में यह पीएचडी पूरी की है। बता दें कि नजमा परवीन ने साल 2014 में नरेंद्र मोदी पर शोध के लिए अपना दाखिला बीएचयू में कराया था। प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव की निगरानी में नजमा परवीन ने अपना पीएचडी कंप्लीट किया।

यह भी पढ़ें-महिला सुरक्षा पर आईआईटी-बीएचयू के मामले ने फिर खड़े किए सवाल, कैंपस और ऑफिस में कितनी सेफ हैं औरतें?

शोध के लिए पीएम मोदी को इसलिए चुना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

नजमा परवीन बताती हैं कि उन्होंने शोध के लिए पीएम मोदी को इसलिए चुना क्योंकि कि साल 2014 में वो देश के प्रधानमंत्री बने। कमान लेते ही उन्होंने देश में पूरे राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया और राजनीति की नई परिभाषा दी। कई लोगों ने उनका विरोध किया लेकिन उन्होंने देश हित के लिए बहुत काम किया है। नजमा कहती हैं कि लोगों के बीच उनकी कट्टर हिंदूवादी वाली छवि है लेकिन ऐसा नहीं है। नरेंद्र मोदी किसी खास धर्म या जाति के नहीं बल्कि पूरे देश के पीएम हैं। उन्होंने देश को एक साथ लेकर आगे बढ़ाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें-ऑफिस पॉलिटिक्स को हैंडल करने के लिए अपनाएं ये पांच यूनिक तरीके

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Social Media

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।