herzindagi
different ways  handle office politic

ऑफिस पॉलिटिक्स को हैंडल करने के लिए अपनाएं ये पांच यूनिक तरीके

अगर आपको इन दिनों ऑफिस पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण आपकी परफार्मेंस पर असर पड़ रहा है तो ऐसे में सिचुएशन को हैंडल करने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-11-07, 13:42 IST

जब हम ऑफिस में काम करते हैं तो हमें कई चीजों का सामना करना पडता है। अमूमन लोग यह कहते हैं कि ऑफिस में प्रमोशन के लिए आपको काम में अपना बेस्ट देने की जरूरत होती है। लेकिन ऐसा केवल तभी संभव है, जब आप मेंटली रिलैक्स हो।

कई बार काम के अलावा भी ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं, जो हमें काफी परेशान करती हैं। जिसके चलते हमारा काम ही नहीं, बल्कि ऑफिस मंे भी मन नहीं लगता है। इन्हीं में से एक है ऑफिस पॉलिटिक्स।

जब कोई व्यक्ति ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार होता है तो उसे मेंटली काफी परेशान होना पड़ता है। इस सिचुएशन में समझ में ही नहीं आता है कि क्या किया जाए। अगर आप भी ऐसी किसी सिचुएशन में हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ छोटे-छोटे टिप्स बता रहे हैं, जो यकीनन आपके बेहद काम आएंगे-

रहें थोड़ा अलर्ट

how to handle office politics

अगर आप चाहते हैं कि आपको ऑफिस पॉलिटिक्स में घसीटा ना जाए तो ऐसे में थोड़ा सतर्क रहना बेहद जरूरी है। आपको यह पता होना चाहिए कि ऑफिस में किस तरह के लोग हैं और वे किस तरह किसी को अपना शिकार बनाते हैं।

जब आपको सामने वाले के तरीकों के बारे में पता होगा तो ऐसे में आप खुद को ऑफिस पॉलिटिक्स का हिस्सा बनाने से बचा पाएंगी। कोशिश करें कि आप ऐसे लोगों से सीमित संपर्क ही रहें। 

इसे भी पढ़ें- Best Office Chairs: लॉन्ग सिटिंग के लिए बेस्ट हैं ये ऑफिस चेयर, घंटो बैठकर भी मिलेगा परम आनंद

 

काम को लेकर कोताही ना बरतें

office politics

जब ऑफिस में कलीग्स किसी को ऑफिस पॉलिटिक्स में घसीटते हैं तो वे सबसे पहले उसके काम करने के तरीकों के बारे में ही नेगेटिव बातें फैलाते हैं। इसलिए ऑफिस पॉलिटिक्स से बचने व उसे हैंडल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने काम को लेकर किसी भी तरह की कोताही ना बरतें।

समय से अपना काम पूरा करें। लोगों की गुड बुक में आने के लिए आपको समय से बहुत पहले काम पूरा करने की आवश्यकता नहीं है। इससे गलतियां होने की संभावना बढ़ जाती हैं। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि आप डेडलाइन से पहले काम पूरा करें। (कैसे करें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बैलेंस?)

बिल्ड करें नेटवर्क

office alert

कभी-कभी जब किसी व्यक्ति का ऑफिस में कलीग के साथ मनमुटाव हो जाता है तो ऐसे में वह कलीग उस व्यक्ति के खिलाफ पॉलिटिक्स करता है। इसलिए कोशिश करें कि आप ऑफिस में अच्छा नेटवर्क बिल्डअप करें। इससे किसी भी व्यक्ति की आपके खिलाफ ऑफिस पॉलिटिक्स करने की हिम्मत ही नहीं होगी।

अगर कोई एक व्यक्ति ऐसा करता भी है तो ऑफिस के अन्य दस कलीग आपको सपोर्ट करेंगे। जिससे सामने वाला व्यक्ति चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएगा।

इसे भी पढ़ें- प्रेजेंटेशन से पहले खुद को इस तरह रखें शांत

गुटबाजी से रहें दूर 

अगर आप किसी भी तरह के ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहना चाहती हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि आप किसी भी तरह की गुटबाजी से दूर रहें। अक्सर ऑफिस दो या तीन ग्रुप्स में बंटा होता है।

ऐसे में अगर आप किसी एक गुट का हिस्सा बनते हैं तो ऐसे में आप बाकी गुटों के निशाने पर खुद ब खुद आ जाते हैं। इसलिए, ऑफिस में हर किसी के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। जिससे कोई भी गुट आपको नुकसान पहुंचाने के बारे में ना सोचे। (नौकरी और परिवार के बीच  इस तरह बनाएं संतुलन)

ना करें गॉसिप

अगर आप ऑफिस पॉलिटिक्स को स्मार्टली हैंडल करना चाहती हैं तो आपको इस टिप को जरूर फॉलो करना चाहिए। कई बार हम कलीग्स के साथ बैठे होते हैं तो किसी ना किसी बात को लेकर गॉसिप करना शुरू कर देते हैं। लेकिन आपको ऐसे किसी भी गॉसिप का हिस्सा बनने से बचना चाहिए।

अगर आप ऐसा करती हैं तो यह काफी हद तक संभव है कि लोग आपके द्वारा कही गई बातों को आपके खिलाफ ही इस्तेमाल करें। अगर किसी तरह की गॉसिप शुरू होती भी है तो आप वहां से निकल जाने की कोशिश करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।