herzindagi
how can you manage work and family life in hindi

नौकरी और परिवार के बीच मैंने इस तरह बनाया संतुलन

नौकरी और परिवार को साथ में संभालने के लिए मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन कभी भी इन परेशानियों के सामने मैंने हार नहीं मानी। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2022-11-25, 22:50 IST

अगर आपको लोग एक सुपरवुमन की नजर से देखते हैं तो उन सभी को यह जानना बेहद जरूरी है कि कैसे आप अपने घर की जिम्मेदारियों को और अपने करियर को संतुलित करके चलती हैं। जब मैंने पहली बार स्कूल में पढ़ाना शुरू किया था तब मुझे बहुत अच्छा लगता था और मैं अपने प्रोफेशन को बहुत पसंद करती थी लेकिन जब मेरी शादी होने वाली थी तब परिवार के कई लोगों ने मुझे यह सुझाव दिया कि मैं टीचिंग छोड़ दूं ताकि अपने ससुराल में सभी का ध्यान रख पाऊं।

इसके बाद मेरे मन में यह विचार आया कि क्या यह जरूरी है कि महिलाओं को ही शादी के बाद घर संभालना चाहिए चाहे इसके लिए उन्हें अपना करियर ही क्यों ना छोड़ना पड़े? इस बात पर मैंने विचार किया और अपनी जॉब ना छोड़ने का फैसला किया। जब मेरी शादी हो गई तो घर और नौकरी को मुझे मैनेज करने में कई सारी परेशानियां हुई लेकिन मैंने उन परेशानियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला किया।

शादी के बाद ऐसे किया मैनेज

how can you manage easily your life and career

मैंने शादी के बाद अपने ससुराल वालों के साथ अपने करियर के प्रति मेरे लगाव के बारे में बताया जिसके बाद मेरे पति ने मेरा पूरा साथ दिया। परिवार के सदस्यों ने तब मुझे सपोर्ट नहीं किया था लेकिन फिर जब मैं अपने करियर को और अपने घर की जिम्मेदारियों को सही से संभालने लगी तब मेरी सासु मां ने मुझे प्रोत्साहित किया। मैंने अपने घर के कामों के लिए टाइम निकालना शुरू किया और छोटी-छोटी खुशियों पर भी फोकस किया ताकि मेरे परिवार के लोगों के साथ मैं समय बिता पाऊं।

Her voice expert talk experience

बच्चे होने के बाद मैंने कुछ समय का ब्रेक भी लिया था पर उसके कुछ माह बाद मैंने अपनी जॉब को कंटिन्यू किया। उस समय पर मैंने कई परेशानियों को देखा था पर अपने आत्मविश्वास को मैंने कम नहीं होने दिया और अपना काम पूरी निष्ठा के साथ किया। मुझे मेरी जॉब से आज भी उतना ही पसंद है जितना पहले दिन पर थी। मेरे लिए मेरी जॉब उतने इंपोर्टेंट हो जितना की मेरा परिवार क्योंकि मेरी जॉब मुझे एक अलग पहचान देती है जिसके लिए मैंने चुनौतियों को भी पीछे छोड़ दिया।

प्राची

(प्राची के पास 17 साल का टीचिंग में एक्सपीरियंस है और वो अब सुवीरा स्पेशल एंडइन्क्लूसिव स्कूल, लखनऊ में टीचर हैं। उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को मैनेज करने का एक्सपीरियंस अपने शब्दों में बयां किया है।)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।