अगर आपको लोग एक सुपरवुमन की नजर से देखते हैं तो उन सभी को यह जानना बेहद जरूरी है कि कैसे आप अपने घर की जिम्मेदारियों को और अपने करियर को संतुलित करके चलती हैं। जब मैंने पहली बार स्कूल में पढ़ाना शुरू किया था तब मुझे बहुत अच्छा लगता था और मैं अपने प्रोफेशन को बहुत पसंद करती थी लेकिन जब मेरी शादी होने वाली थी तब परिवार के कई लोगों ने मुझे यह सुझाव दिया कि मैं टीचिंग छोड़ दूं ताकि अपने ससुराल में सभी का ध्यान रख पाऊं।
इसके बाद मेरे मन में यह विचार आया कि क्या यह जरूरी है कि महिलाओं को ही शादी के बाद घर संभालना चाहिए चाहे इसके लिए उन्हें अपना करियर ही क्यों ना छोड़ना पड़े? इस बात पर मैंने विचार किया और अपनी जॉब ना छोड़ने का फैसला किया। जब मेरी शादी हो गई तो घर और नौकरी को मुझे मैनेज करने में कई सारी परेशानियां हुई लेकिन मैंने उन परेशानियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला किया।
शादी के बाद ऐसे किया मैनेज
मैंने शादी के बाद अपने ससुराल वालों के साथ अपने करियर के प्रति मेरे लगाव के बारे में बताया जिसके बाद मेरे पति ने मेरा पूरा साथ दिया। परिवार के सदस्यों ने तब मुझे सपोर्ट नहीं किया था लेकिन फिर जब मैं अपने करियर को और अपने घर की जिम्मेदारियों को सही से संभालने लगी तब मेरी सासु मां ने मुझे प्रोत्साहित किया। मैंने अपने घर के कामों के लिए टाइम निकालना शुरू किया और छोटी-छोटी खुशियों पर भी फोकस किया ताकि मेरे परिवार के लोगों के साथ मैं समय बिता पाऊं।
बच्चे होने के बाद मैंने कुछ समय का ब्रेक भी लिया था पर उसके कुछ माह बाद मैंने अपनी जॉब को कंटिन्यू किया। उस समय पर मैंने कई परेशानियों को देखा था पर अपने आत्मविश्वास को मैंने कम नहीं होने दिया और अपना काम पूरी निष्ठा के साथ किया। मुझे मेरी जॉब से आज भी उतना ही पसंद है जितना पहले दिन पर थी। मेरे लिए मेरी जॉब उतने इंपोर्टेंट हो जितना की मेरा परिवार क्योंकि मेरी जॉब मुझे एक अलग पहचान देती है जिसके लिए मैंने चुनौतियों को भी पीछे छोड़ दिया।
प्राची
(प्राची के पास 17 साल का टीचिंग में एक्सपीरियंस है और वो अब सुवीरा स्पेशल एंडइन्क्लूसिव स्कूल, लखनऊ में टीचर हैं। उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ को मैनेज करने का एक्सपीरियंस अपने शब्दों में बयां किया है।)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों