image

Vastu Upay 4 November: व्यापार में आ रही रुकावटें होंगी दूर, ऑफिस में रखें इस चीज से बना मंदिर; मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

व्यापार में ग्रोथ बनी रहे इसके लिए लोग कई सारे उपाय और पूजा अपने ऑफिस में करवाते हैं, लेकिन इसका असर भी अक्सर नहीं नजर आता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने ऑफिस के मंदिर को बदलें। साथ ही एक्सपर्ट से जानें की कौन सा मंदिर आप वहां रखें, ताकि आपके व्यापार में उन्नती नजर आ सके?
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 12:01 IST

हर कोई चाहता है कि उसके पास पैसा आता रहे। इसलिए व्यक्ति दिन रात मेहनत करता है और व्यापार में कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करता है। ऐसा इसलिए ताकि उसके जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी न आए, लेकिन हर कोशिश करने के बाद भी उसे अपने व्यापार में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नजर नहीं आती है। इसका कारण आपके ऑफिस का मंदिर भी हो सकता है। मंदिर अगर सही नहीं होता है तो इसका असर भी वास्तु पर पड़ता है। ऐसे में ग्रोथ के लिए जरूरी है कि आप सही मंदिर को अपने ऑफिस में लगाएं, ताकि आपक व्यापार में बढ़ोतरी नजर आए। आइए एस्ट्रोलॉजर और वास्तु शास्त्र एक्सपर्ट रिद्धि बहल से जानते हैं कि किस चीज से बने मंदिर को रखने से आपके व्यापार में ग्रोथ हो सकती है।

ऑफिस में किस चीज से बना मंदिर रखना होता है शुभ?

  • वास्तु शास्त्र में मंदिर को लेकर विशेष महत्व बताया गया है, इसलिए आपको भी ऑफिस में लकड़ी या मार्ब से बना मंदिर रखना चाहिए। यह काफी शुभ माना जाता है। साथ ही इससे माता लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है।
  • मार्बल का मंदिर रखने से मां लक्ष्मी की कृपा से आपके व्यापार में धन की स्थिरता बनी रहती है। इसलिए आप इसे भी अपने ऑफिस में लगा सकती हैं।
  • लकड़ी का मंदिर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है और ऑफिस के माहौल को पॉजिटिव बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए आप इस तरह के मंदिर को लाकर भी लगा सकती हैं।

3 - 2025-11-04T110855.986

ऑफिस में किस दिशा में लगाना चाहिए मंदिर?

  • ऑफिस में मंदिर को उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करना सबसे शुभ माना जाता है। यह दिशा भगवान का स्थान मानी जाती है।
  • मंदिर को ऐसी जगह रखें जहां धूल-मिट्टी या शोर न हो।
  • भगवान की मूर्तियां या तस्वीरें हमेशा पूर्व या पश्चिम की ओर मुख करके रखें।
  • मंदिर के सामने दीया, धूप या जल का कलश रखने से वातावरण और भी सकारात्मक बनता है।

इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के बेडरूम में करें इस एक रंग की Bedsheet का करें इस्तेमाल, पार्टनर से रिश्ते होंगे मजबूत

ऑफिस के मंदिर में किन देवी-देवता की मूर्ति रखना होता है शुभ?

  • ऑफिस में मंदिर में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अवश्य करें। मां लक्ष्मी धन और समृद्धि की देवी हैं। गणेश जी विघ्नहर्ता माने जाते हैं, जो व्यापार की हर रुकावट को दूर करते हैं।
  • हर गुरुवार या शुक्रवार को दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की आरती करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।

1 - 2025-11-04T110852.274


इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के इन कोनों को भूलकर भी न छोड़ें खाली, हो सकता है बुरी शक्तियों का वास

अगर आपके व्यापार में बार-बार रुकावटें आ रही हैं या आर्थिक नुकसान हो रहा है, तो ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सपर्ट के बताए गए मंदिर को ही अपने ऑफिस में लगाएं। साथ ही सही दिशा का भी ध्यान रखें। इससे न सिर्फ व्यापार में उन्नति होती है बल्कि कार्यस्थल का माहौल भी सुखद और प्रेरणादायक बनता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;