घर के मंदिर की किस दिशा में रखना चाहिए जल का कलश?

हिन्दू धर्म में मंदिर में कलश रखना बहुत शुभ माना जाता है। वहीं, घर के मंदिर में भी कलश स्थापना का विधान है। हालांकि घर के मंदिर में सिर्फ जल का कलश रखने की परंपरा है। 

where we should keep water in home temple

Ghar Ke Mandir Mein Kaha Rakhe Jal: हिन्दू धर्म में मंदिर में कलश रखना बहुत शुभ माना जाता है। वहीं, घर के मंदिर में भी कलश स्थापना का विधान है। हालांकि घर में नियमों और शुद्धता का पालन पूर्णतः संभव नहीं है इसलिए घर के मंदिर में मंदिरों जैसे कलश रखने के लिए मना किया जाता है।

यही कारण है कि घर के मंदिर में सिर्फ जल का कलश रखने की परंपरा है। घर के मंदिर में जल का कलश रखने से कई प्रकार के लाभ होते हैं। हां, मगर ये लाभ तभी मिलते हैं जब कलश की दिशा सही हो। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि घर के मंदिर की किस दिशा में जल रखें।

घर के मंदिर में कहां रखें जल का कलश? (Where To Place Kalash At Mandir)

gha ke mandir mein jal kaha rakhe

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मंदिर अगर पूर्व दिशा में है तो जल के कलश की दिशा भी पूर्व ही होनी चाहिए। इसके अलावा, अगर घर का मंदिर (मंदिर जानें के लाभ) उत्तर में है तो जल का कलश उत्तर-पूर्व दिशा में रखें।

यह भी पढ़ें:Hindu Beliefs: मंदिर में लगी तुलसी की पत्तियों को जरूर लाएं घर, मिलेंगे ये लाभ

वहीं, अगर आपका मंदिर उतना बड़ा है कि मंदिर के अंदर ही कलश आ जाए तो यह और भी उत्तम है। मंदिर के बाहर कलश रखते हैं तो ज्यादा दूरी पर न रखें बल्कि मंदिर के पास ही कलश स्थापित करें।

घर के मंदिर में क्या है कलश रखने के नियम? (Rules To Place Kalash At Mandir)

gha ke mandir mein pani kaha rakhe

घर के मंदिर में अगर कलश रख रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कलश को भी जमीन पर न रखें। जल के कलश को या तो मंदिर (घर के मंदिर में गुंबद क्यों नहीं होनी चाहिए) के ऊपर रखें या फिर चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर रखें।

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: घर के मुख्य दरवाजे पर क्यों बांधी जाती है तुलसी की जड़?

जल के कलश को हमेशा पीले वस्त्र या लाल वस्त्र से ढक कर रखें। मंदिर में रखे जाने वाले जल के कालश को कभी भी किसी अन्य बरता से नहीं ढकना चाहिए, नहीं तो वह जल दूषित कहलाता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर के मंदिर की किस दिशा में जल का कलश रखना चाहिए और क्या है उसका महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP