why home temple should not be with dome hindi

घर के मंदिर में क्यों नहीं होना चाहिए गुंबद? जानें कारण

घर के लिए मंदिर लेते समय लोग तरह-तरह के डिज़ाइन देखते हैं ताकि मंदिर आकर्षक दिखाई दे जबकि मंदिर आकर्षण का केंद्र नहीं बल्कि भक्ति का केंद्र हैं। ऐसे में जरूरी है कि मंदिर की बनावट नियम अनुसार हो।  
Editorial
Updated:- 2023-11-06, 11:17 IST

Domes In Home Temple: हम में से बहुत से लोगों के घर में मंदिर स्थापित होगा। छोटा या बड़ा जैसा भी हो मंदिर होगा जरूर। घर में मंदिर रखने पर मनाही नहीं है यह तो घर के लिए बल्कि शुभ होता है लेकिन शास्त्रों में इससे जुड़े नियम अवश्य बताये गए हैं। 

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर के लिए मंदिर लेते समय लोग तरह-तरह के डिज़ाइन देखते हैं ताकि मंदिर आकर्षक दिखाई दे जबकि मंदिर आकर्षण का केंद्र नहीं बल्कि भक्ति का केंद्र हैं। ऐसे में जरूरी है कि मंदिर की बनावट उचित रूप से हो। 

मंदिर की बनावट का ही हिस्सा है मंदिर की छत। बाहर तीर्थ स्थलों पर मौजूद मंदिर में गुंबद होती है लेकिन शास्त्रों में बताया गया है कि घर के लिए अगर मंदिर ले रहे हैं तो गुंबद वाला मंदिर न लें। यह घर के लिए अशुभ माना जाता है। आइये जानते हैं इसका कारण। 

घर के मंदिर में क्यों नहीं होना चाहिए गुंबद? 

ghar mein mandir rakhne ke niyam

शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि जिस भी मंदिर में गुंबद होता है वहां उस गुंबद पर ध्वजा लगाना आवश्यक होता है। साथ ही, कलश (कलश के ऊपर क्यों रखते हैं नारियल) स्थापना का भी विधान है। जब घर के लिए मंदिर लेते हैं तब उस मंदिर के गुंबद पर ध्वजा लगाना और कलश स्थापना करना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें: Temples Having Dome Reasons: मंदिरों में क्यों होता है गुंबद? जानें इसके पीछे का रहस्य

इसी कारण से घर के मंदिर में गुंबद नहीं होना चाहिए। गुंबद पर लगे ध्वजा और कलश नकारात्मकता को मंदिर में प्रवेश करने से रोकते हैं और मंदिर की पवित्रता एवं शुद्धता बनाए रखते हैं जबकि घर के मंदिर (मंदिर जाने के लाभ) में बिना कालश या झंडे की गुंबद नकारात्मकता को बढ़ाती है। 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips Of Cleaning: घर में पोछे से की गई सफाई कर न दे आपकी तिजोरी साफ

इसके अलावा, यह भी नियम है कि मंदिर पर लगे झंडे से ऊंचा और कुछ भी नहीं होना चाहिए। आसपास की कोई भी इमारत या वस्तु उस झंडे के ऊपर नहीं जानी चाहिए। वीं, घर में गुंबद वाले मंदिर पर ध्वजा लगाने का भी कोई लाभ नहीं क्योंकि उससे ऊंची वस्तुएं घर में मौजूद होंगी।  

 

अगर आपके भी घर के मंदिर में गुंबद है तो आज ही इस लेख में दी गई जानकरी के माध्यम से इस विषय से जुड़ी कुछ जरूरी बातें और नियम जान लें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

image credit: shutterstock, herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;