Hindu Beliefs: मंदिर में लगी तुलसी की पत्तियों को जरूर लाएं घर, मिलेंगे ये लाभ

तुलसी को घर में लगाना मां लक्ष्मी के वास को स्थापित करता है। वहीं, मंदिरों में भी तुलसी देखने को मिलती है। ऐसे में माना जाता है कि मंदिर की तुलसी को घर में जरूर लाना चाहिए। यह शुभ और लाभकारी होता है।    

 
temple tulsi

Mandir Ki Tulsi Ghar Mein Lane Ke Labh: तुलसी के पौधे को हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है।

तुलसी को घर में लगाना मां लक्ष्मी के वास को स्थापित करता है। वहीं, मंदिरों में भी तुलसी देखने को मिलती है।

ऐसे में माना जाता है कि मंदिर की तुलसी को घर में जरूर लाना चाहिए। यह शुभ और लाभकारी होता है।

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं घर में मंदिर की तुलसी लाने के लाभों के बारे में।

मंदिर में तुलसी क्यों लगाते हैं?

temple basil at home

  • आप में से बहुत से लोग नियमित पूजा-पाठ के लिए मंदिर जाते होंगे। मंदिर में भगवान के दर्शन करते होंगे।
  • ऐसी मान्यता है कि मंदिर से अगर कुछ मिले तो उसे घर जरूर लाना चाहिए। इससे घर समृद्ध बनता है।
  • इस कड़ी में मंदिर में मौजूद तुलसी घर लाना भी बहुत फलदायी और शुभता का प्रतीक माना गया है।
  • जब भी किसी मंदिर (रोजाना मंदिर जानें के लाभ) का निर्माण होता है तो सबसे पहले तुलसी के पौधे की स्थापना की जाती है।
  • ऐसा इसलिए ताकि मंदिर निर्माण में कोई बाधा न आए और देव स्थान पर भगवान का वास हो।
  • घर में लगी तुलसी से कई ज्यादा गुना दिव्य और पवित्र होता है मंदिर में लगा तुलसी का पौधा।

मंदिर की तुलसी घर में क्यों लानी चाहिए?

  • जब मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हो जाती है तब तुलसी की शक्ति करोड़ गुना बढ़ जाती है।
  • ऐसे में मंदिर में लगी तुलसी मात्र पौधा नहीं दिव्य ऊर्जा देने वाली देवी का प्रतिरूप होती है।
  • शास्त्रों में मंदिर की तुलसी को घर लाने के लिए इसलिए कहा गया है ताकि गृह दोष दूर हो सके।
  • शास्त्रों के अनुसार, मंदिर से लौटते समय कुछ तुलसी के पत्ते अपने साथ घर जरूर लाने चाहिए।

मंदिर से तुलसी लाने के बाद क्या करें?

temple tulsi at home

  • मंदिर में लगी तुलसी के कुछ पत्ते तोड़ लें और फिर उन्हें मंदिर में मौजूद भगवान के आगे चढ़ाएं।
  • इसके बाद उन पत्तों को साफ हाथों में लेकर घर आ जाएं और उन्हें एक कटोरी में गंगाजल (गंगाजल के उपाय) से धोएं।
  • फिर उन पत्तों को आप लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें और अगली बार नए पत्तों से बदलें।
  • इसके अलावा, उन पत्तों को घर की तुलसी के पौधे की मिट्टी में भी गाढ़ सकते हैं। यह बहुत शुभ होगा।

मंदिर की तुलसी लाने के लाभ क्या हैं?

  • मंदिर की तुलसी घर लाने से घर शुद्ध और पवित्र होता है। घर में सकारात्मकता का स्तर बढ़ता है।
  • घर में मौजूद कैसा भी दोष दूर हो जाता है। घर में सुख-शांति और समृद्धि की स्थापना होती है।
  • मंदिर की तुलसी के पत्तों को घर की तुलसी में गाढ़ने या लगाने से उसकी पवित्रता बढ़ जाती है।
  • घर की तुलसी में किसी भी कारण कोई दोष आ गया हो तो वह भी इन पत्तों से दूर हो जाता है।

अगर आप रोजाना मंदिर जाते हैं तो आपको भी मंदिर में लगी तुलसी की कुछ पत्तियां तोड़कर घर जरूर लानी चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP