गंगाजल को हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि पूजा के समय भी इसका इस्तेमाल करने से पूजा का संपूर्ण फल मिलता है। यही नहीं मान्यतानुसार यदि कोई व्यक्ति गंगा नदी में स्नान करता है तो उसे समस्त पापों से मुक्ति मिलती है।
सभी शुभ अवसरों में गंगाजल का इस्तेमाल किया जाता है। शास्त्रों में भी इस बात का बखान है कि गंगा नदी का पवित्र जल इतना शुभ होता है कि यह कभी भी खराब नहीं होता है। वहीं ऐसा माना जाता है कि इसके कुछ उपाय आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं।
यदि आपकी शादी में अड़चनें आ रही हों या फिर आप किसी कर्ज में उलझे हुए हों, तो गंगाजल के कुछ टोटके आपको सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं। आइए Life Coach और Astrologer, Sheetal Shaparia जी से जानें गंगाजल से जुड़े कुछ आसान टोटकों के बारे में जिससे आपको सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सके
गंगाजल का ये टोटका मोक्ष दिलाएगा
ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यदि घर में गंगाजल रखा हुआ है तो ये सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को कम कर सकता है। यह जल मोक्ष का द्वार खोलता है इसलिए लोग गंगा नदी में स्नान करते हैं।
यदि आप भी पापों से मुक्ति के साथ मोक्ष के द्वार खोलना चाहते हैं तो नियमित रूप से शिवलिंग को स्नान कराते समय जल के लोटे में गंगाजल की कुछ बूँदें जरूर मिलाएं और ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए जल शिव जी को अर्पित करें।
इसे जरूर पढ़ें:वास्तु टिप्स: घर में आने वाली मुसीबतों से छुटकारा दिलाएंगे गंगाजल के ये 7 उपाय
अच्छी नौकरी के लिए गंगाजल के टोटके
यदि आप काफी दिनों से नौकरी की तलाश में हैं या फिर नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं तो पीतल के लोटे में जल के साथ गंगाजल की 11 बूंदें डालें और बेल पत्र के 5 पत्ते लेकर शिव जी पर अर्पित करें। यदि आप गंगाजलका यह उपाय नियमित रूप से कम से कम 40 दिन तक आजमाएंगे तो जल्द ही आपकी नौकरी के योग बनेंगे।
कर्ज से मुक्ति के लिए गंगाजल के टोटके
यदि आप कर्ज से परेशान हैं तो गंगाजल को किसी पीतल के लोटे में भरकर घर के उत्तर पूर्व कोने यानी कि ईशान कोण में रखें इस लोटे के मुंह को लाल कपड़े से ढक दें। ये उपाय जल्द ही आपको कर्ज से मुक्ति दिलाने में मदद करेगा। इसके अलावा यदि आपका धन कहीं अटका हुआ है तो वह भी जल्दी ही वापस मिलने के योग बनेंगे।
बीमारियां कम करने के लिए गंगाजल के टोटके
यदि आपके घर में समय -समय पर कोई बीमार रहता है तो आप रविवार और मंगलवार के दिन गंगाजल से पूरे घर के सभी कोनों में छिड़काव करें। या उपाय आपके घर से बीमारियां दूर करने में मदद करेगा।
विवाह में आ रही अड़चने दूर करे गंगाजल और हल्दी का टोटका
यदि लड़कियों के विवाह में देरी हो रही है तो जल्द ही सुयोग्य वर पाने के लिए आप नियमित रूप से नहाने के पानी में गंगाजल के साथ चुटकी भर हल्दी (विवाह के लिए हल्दी के टोटके) मिलाकर स्नान करें। यह उपाय कम से कम 21 दिनों तक आजमाएं, जल्द ही विवाह के योग बनेंगे और घर में समृद्धि आएगी।
नजर दोष दूर करने के लिए गंगाजल का टोटका
यदि आपके घर में कभी किसी छोटे बच्चे को नजर लग जाएतो उसके ऊपर गंगाजल का छिड़काव करें। यह उपाय नजर से मुक्त करेगा और बुरी शक्तियों को दूर करने में मदद करेगा।
गंगाजल के सभी टोटके आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं और आपके घर की समस्याएं दूर करने में मदद कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com and shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों