herzindagi
why are newborn babies dressed in old clothes

न्यू बॉर्न बेबी को जन्म के तुरंत बाद क्यों पहनाते हैं पुराना कपड़ा

न्यू बॉर्न बेबी को आखिर लोग पुराने कपड़े क्यों पहनाते हैं आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताने वाले हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-09-24, 13:18 IST

नवजात शिशु को जन्म के तुरंत बाद पुराने कपड़े पहनाने का रिवाज काफी समय से चलता आ रहा है। खासकर गांव के रहने वाले लोग इस रिवाज को निभाते हैं। उनका मानना होता है कि न्यू बॉर्न बेबी को जन्म के तुरंत बाद पुराने कपड़े पहनाना चाहिए। लेकिन क्या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण भी है? आइए जानते हैं।

क्यों पहनाते हैं पुराना कपड़ा?

how to take care of newborn baby in summer

  • पुराने कपड़े कई बार धुल चुके होते हैं, जिससे वे मुलायम हो जाते हैं। ऐसे में न्यू बॉर्न बेबी की मुलायम त्वचा खराब ना हो इसलिए लोग बच्चे को पुराने कपड़े पहनाते हैं। 
  • नए कपड़ों में कई बार हानिकारक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, जो शिशु की त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में पुरान कपड़े धूलने के बाद सही हो जाते हैं। 
  • नए कपड़े खरीदना महंगा हो सकता है, खासकर जब शिशु बहुत जल्दी बड़ा हो जाता है। पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करके, माता-पिता पैसे बचा सकते हैं।
  • इन सभी कारण से लोग अपने न्यू बॉर्न बेबी को पुराने कपड़े पहनाते हैं। 

विज्ञान क्या कहता है?

  • विज्ञान के अनुसार, पुराने कपड़े पहनाने से बच्चों की स्किन को कोई दिक्कत नहीं होती है।
  • नए कपड़ों में मौजूद रसायन शिशु में स्किन एलर्जी पैदा कर सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें -  क्या आपके घर में हैं ढेर सारे बेकार और पुराने कपड़े? जानें रियूज करने के टिप्स

क्या पुराने कपड़े ही जरूरी हैं?

नवजात शिशु को पुराना कपड़ा पहनाने की परंपरा कई कारणों से चली आ रही है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि आप केवल पुराने कपड़े ही इस्तेमाल करें। सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने शिशु को साफ-सुथरे और आरामदायक कपड़े पहनाएं।

इसे जरूर पढ़ें - Sustainable Fashion: पुराने कपड़ों से भर गई है अलमारी? इन क्रिएटिव तरीकों से करें उन्हें इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit - FREEPIK

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।