एक मां होना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। इसके लिए अपने बच्चे की हर छोटी-बड़ी जरूरत को समझना पड़ता है। वहीं बच्चों की त्वचा का खासतौर से ख्याल रखने जरूरी होता है ताकि स्किन मुलायम रहें। अपने बच्चों की त्वचा का ख्याल रखने के लिए आप टेरा (TERRA) ब्रांड ने हमारे साथ कुछ टिप्स को साझा किया है। आइये जानते हैं त्वचा की देखभाल करने के एक्सपर्ट टिप्स-
त्वचा को साफ कैसे करें?
बार-बार पानी का इस्तेमाल करने से भी त्वचा में ड्राईनेस बढ़ने लगती है। इसके लिए आप क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए क्लीन करने में मदद करेगा। इसके लिए आप नेचुरल चीजों से बना ही प्रोडक्ट चुनें, जो खासतौर से सेंसिटिव स्किन के लिए ही बनाया गया हो।
इसे भी पढ़ें:Face Care Tips: त्वचा दिखेगी जवां और चेहरे पर रहेगा नूर, जानें हेल्दी ग्लोइंग स्किन पाने के टिप्स
त्वचा को नमी देने के लिए क्या करें?
त्वचा को नमी मिलना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप बेबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह सही रूप से स्किन को मॉइस्चराइज कर त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा। कोशिश करें कि इसके लिए आप केमिकल फ्री और बिना खुशबू वाले किसी आर्गेनिक प्रोडक्ट को ही चुनें।
सूरज की किरणों से कैसे रखें त्वचा का ख्याल?
सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणें त्वचा की एक नहीं बल्कि कई लेयर्स को डैमेज कर सकती हैं। इनसे बचने के लिए आप अपने बच्चे को हल्के वजन वाले कपड़े पहनाएं। वहीं त्वचा की देखभाल करने के लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई किसी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:Youthful Skin: 40 के बाद भी त्वचा को रखना है जवां तो ट्रीटमेंट नहीं, आजमाएं यह घरेलू नुस्खा
स्किन रैश से कैसे बचाएं?
अक्सर शिशु की त्वचा में रैशेज हो जाते हैं। यह स्किन को डैमेज कर सकते हैं। इनसे बचने के लिए आप कपड़े की जगह पर बेबी वाइप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। बच्चे की त्वचा नाजुक होती है और बार-बार त्वचा को साफ करने से यह ड्राईनेस बढ़ा सकता है।
अगर आपको बच्चों की त्वचा की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों