herzindagi
Sustainable fashion with upgrades

Sustainable Fashion: पुराने कपड़ों से भर गई है अलमारी? इन क्रिएटिव तरीकों से करें उन्हें इस्तेमाल

नए कपड़े खरीद लिए तो पुराने कपड़ों का क्या किया जाए? अधिकतर लोग इन्हें दान दे देते हैं या फिर फेंक देते हैं। पर इन्हें अपसाइकल या रीसाइकल कर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-06-08, 13:41 IST

आजकल फास्ट फैशन बहुत ज्यादा प्रचलित है। यहां फैशन ट्रेंड्स भी बहुत तेजी से बदल रहे हैं और धीरे-धीरे बहुत सारी वेबसाइट्स सस्ते दामों में नए कपड़े पेश कर रही हैं। सरोजनी और लाजपत जैसे मार्केट्स में भी लगातार नए फैशन ट्रेंड्स सस्ते दामों पर आ जाते हैं जिससे आपका वॉर्डरोब अपडेट तो होता है, लेकिन भरता भी रहता है। अलमारी को खोलते ही अगर आपके आस-पास कपड़े गिरने लगते हैं, तो यकीनन आपको कुछ बदलाव की जरूरत है। 

नए कपड़े बाजार से खरीद कर लाना अच्छा तो लगता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसकी वजह से पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंच सकता है? एक रिपोर्ट कहती है कि सिंथेटिक कपड़े को बायोडिग्रेड होने में 50 से 100 साल भी लग सकते हैं। अब सोचिए कि एक कपड़ा जब इतना समय लेगा, तो इसकी वजह से हमारे पर्यावरण पर क्या असर पड़ेगा?   

इसी समस्या से बचने के लिए अब सस्टेनेबल फैशन ट्रेंड में आ रहा है। सस्टेनेबल फैशन का मतलब है कि आपके पास जो कपड़े मौजूद हैं उन्हें या तो आप रीसाइकल कर लें या फिर उन्हें अपसाइकल कर लें। यहां रीसाइकल का मतलब कपड़े को पोंछा बनाने से नहीं है। हमने इसके बारे में The Indi Threads की फाउंडर निष्ठा चौहान से बात की। The Indi Threads सस्टेनेबल फैशन को प्रमोट करता है। 

sustainable fashion and classic clothing

निष्ठा का कहना है कि पुराने कपड़ों को रीसाइकल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें किसी चैरिटी में डोनेट कर दिया जाए। आजकल क्लोदिंग स्वैप इवेंट्स भी चल रहे हैं जिनमें लोग आपस में ही कपड़े एक्सचेंज कर सकते हैं। किसी चैरिटी इवेंट का हिस्सा बनकर भी आप मदद कर सकती हैं। 

अपने कपड़ों को बनाएं DIY प्रोजेक्ट 

कपड़ों को अपसाइकल करने का मतलब है उन्हें थोड़ा सा बदल देना जिससे वो नए जैसे लगें और नए कपड़ों को खरीदने की जरूरत ही खत्म हो जाए। ऐसे में आप कुछ क्रिएटिव तरीके अपना सकती हैं। आप पुराने पैंट्स को पेंट कर नया लुक दे सकती हैं। आप टीशर्ट से नया टोट बैग भी बना सकती हैं या फिर पुरानी जीन्स को स्टाइलिश शॉट्स में तब्दील कर सकती हैं। इसके लिए आप बच्चों को भी साथ ले लें जिससे उनका DIY प्रोजेक्ट भी ठीक से हो जाए। 

diy upcucling of clothes

इसे जरूर पढ़ें- पुराने कपड़ों से बैग कैसे बनाएं उसके बारे में यहां पढ़ें 

नेचुरल फाइबर्स से बनाया जा सकता है कम्पोस्ट

इस ट्रिक के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते, लेकिन आप नेचुरल फाइबर की मदद से कम्पोस्ट भी तैयार कर सकती हैं। नेचुरल गार्मेंट्स जैसे कॉटन, लिनन आदि अगर पुराने हो गए हैं, तो आप उन्हें अपने कम्पोस्ट पिट में डाल सकती हैं। इससे जमीन खराब भी नहीं होगी और नेचुरल फाइबर मिट्टी का रूप ले लेंगे। यह बहुत ही आसान और असरदार तरीका है अपने कपड़ों के वेस्ट को कम करने का। आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी इंटरनेट से ले सकती हैं। हां, इस बात का ध्यान रखना है कि कम्पोस्ट नेचुरल फैब्रिक्स का ही होना चाहिए।  

पुराने कपड़ों से बनाएं तकिया या बेडिंग 

पुराने कपड़ों को अपसाइकिल करने का एक तरीका यह है कि आप अपने कपड़ों को बेडिंग्स में तब्दील कर सकते हैं। पुराने कॉटन टी-शर्ट्स  हों या फिर जीन्स सबको मिलाकर तकिए, पिलो केस, कंबल कवर आदि बनाए जा सकते हैं। मेरी नानी के घर में भी इसी तरह पुराने कपड़ों को अपसाइकल किया जाता था। इससे आप काफी ज्यादा पुराने कपड़े इस्तेमाल कर सकती हैं और किसी को भी फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  

sustainable fashion and clothes

इसे जरूर पढ़ें- पुराने कपड़ों से मिनटों में बनाएं तकिया, बस फॉलो करें ये स्टेप्स 

फास्ट फैशन की जगह क्लासिक फैशन में करें निवेश 

निष्ठ के मुताबिक, अगर आप फास्ट फैशन क्लोदिंग लेती हैं, तो उसके खराब होने की गुंजाइश भी बहुत ज्यादा होती है। फास्ट फैशन क्लोदिंग कभी भी ज्यादा दिनों तक चल नहीं सकती है। इसकी जगह क्लासिक फैशन पर ध्यान दें। कोशिश करें कि आप ऐसे कपड़ों को खरीदें जो लंबे समय तक चलें और क्लासिक लुक भी दें। एक सिल्क साड़ी में इन्वेस्ट करके आप उसे लंबे  समय तक चला सकती हैं और फिर उसे रीसाइकिल भी कर सकती हैं।  

अपने कपड़ों को रीसाइकिल करने से आप अपने पैसे भी बचा सकती हैं और साथ ही साथ पर्यावरण की रक्षा भी कर सकती हैं।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।