How To Reuse Old Clothes: यूज करने वाले कोई भी सामान कभी पुराने नहीं होते हैं। जरुरत है बस उसे अच्छे तरीके से इस्तेमाल करने की। खासकर, अगर बात कपड़े की करें तो आप इसे पहनकर भले ही बोर हो जाएंगी लेकिन ये कभी खराब नहीं होते हैं। क्लोथ चाहे शर्ट-जींस हो या फिर टी-शर्ट और सूट, कई बार वियर कर लेने के बाद एक टाइम ऐसा होता है जब हम उब जाते हैं। ऐसे में जरुरी है कि आप इसका उपयोग किसी दूसरे चीज में कर दें। जी हां, आप अपने पुराने कपड़ों को रीयूज कर कुछ नया और यूजफुल चीज बना सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि पुराने या छोटे हो गए कपड़ों को आप किस तरह रीयूज कर सकती हैं। दरअसल, यहां हम बताने वाले हैं ओल्ड क्लोथ से ऑफिस वाले लंच बैग बनाने का आसान तरीका।
घर में पड़े पुराने कपड़ों का क्या करें? (How To Reuse Old Clothes At Home)
- ऑफिस ले जाने वाले लंच बैग बनाने के लिए सबसे पहले आपको पुराने कपड़े को लेकर उसे स्क्वायर शेप में कट कर लेना है।
- इसके बाद थैले का आकार देकर, उसे फोल्ड कर दें।
- अब इसके एक किनारे को छोड़कर बाकी के तीनों किनारों को अच्छी तरह स्टीच कर दें।
- बस ये थैला अब लंच रखने लायक तैयार है। आपको इसमें हैंडल अटैच करना है।
- हैंडल लगाने के लिए कपड़े से कंट्रास्ट या फिर सेम कलर के क्लोथ लें।
- अब इस कपड़े को अच्छी तहर स्टीच करके एक फीता रेडी कर लें।(रियूज आइडिया)
- तैयार किए गए फीते को बैग में मजबूती से अटैच कर दें। इसके बाद खुले वाले एरिया में जिप लगा दें ताकि लंच गिरने से बचा रहे।
- एक्स्ट्रा स्पेस वाला बैग तैयार करने के लिए आप इसमें एक पॉकेटनुमा आकार बनाकर बैग में स्टीच कर सकती हैं।
- बस लीजिए आपका ऑफिस वाला लंच बैग एकदम रेडी है।
बैग बनाते वक्त किन बातों का रखें ख्याल?
- पुराने कपड़ों का रीयूज करते वक्त ध्यान दें कि कपड़े फटे हुए न हों।
- स्टीच मजबूती से करें, ताकि बैग टिकाऊ(वॉल हैगिंग) रहे।
- 2-3 तरह के कपड़े यूज करेंगी तो कंट्रास्ट का ख्याल रखें।
- ध्यान रहे जिप बाजार से नया खरीद कर लगाएं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों