स्किन रैशेज होंगे कम, आजमाएं ये नुस्खे

आपको अपनी त्वचा को हमेशा साफ रखना चाहिए। स्किन पर रैशेज न हो इसके लिए ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का बेहद सोच समझकर इस्तेमाल करें। इसके कारण भी त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-03-04, 09:00 IST
remedies for skin rashes in hindi

आपकी भी स्किन पर कभी कभी न रैशेज हुए होंगे? रैशेज एक सामान्य समस्या है जिसके कई कारण हैं। रैशेज होने पर त्वचा में खुजली और जलन होने लगती है। कई बार यह इतनी ज्यादा बड़ जाती है कि ट्रीटमेंट लेना पड़ता है। इसलिए समय रहते ही इस समस्या से छुटकारा पाना जरूरी है।

स्किन रैशेज के लिए आप घरेलू नुस्खे भी आजमा सकती हैं। खुजली और जलन को कम करने के लिए ठंडी चीजें काम आती है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में आसान और असरदार उपाय बताएंगे जिन्हें आजमाकर आप इस परेशानी को कम कर सकती हैं। चलिए जानते हैं क्यों होते है रेशेज और इससे जुड़ी जरूरी बातें।

स्किन पर रैशेज क्यों होते हैं?

causes of skin rashes

  • ड्राई स्किन रैशेज का एक कारण हो सकती है। ड्राई स्किन पर खुजली होती है, जिसकी वजह से राजेश हो सकते हैं। इसलिए आपको अपनी स्किन को मॉइश्चराइज रखना चाहिए।
  • कई बार दवाई के साइड इफेक्ट्स की वजह से भी त्वचा पर रैशेज होने लगते हैं। यह एक सामान्य समस्या है।
  • शायद आपको यह जानकर अजीब लगे लेकिन खाने के कारण भी त्वचा पर रैशेज की समस्या हो सकती है। इसे फूड एलर्जी कहा जाता है।

ग्रीन टी का करें इस्तेमाल

how to use green tea for skin rashes

ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेम्ट्री गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को बैक्टिरियल इन्फेक्शन से बचाता है। ग्रीन टी त्वचा को सूदिंग इफेक्ट देता है।

क्या चाहिए?

  • एक चम्मच ग्रीन टी
  • एक कप गर्म पानी
  • कॉटन पैड

क्या करें?

  • एक कप गर्म पानी में एक चम्मचग्रीन टी डालें।
  • इसे कम से कम 5-10 मिनट तक भीगने दें।
  • अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब ग्रीन टी में कॉटन पैड भिगोएं और फिर इसे प्रभावित जगह पर लगा लें। (ग्लोइंग स्किन केयर टिप्स)
  • करीब 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर त्वचा को पानी से साफ कर लें।
  • रोजाना दिन में एक बार इसका इस्तेमाल करने से आपको फर्क दिखने लगेगा।

एसेंशियल ऑयल

how to use essential oil for skin rashes

स्किन रैशेज के लिए एसेंशियल ऑयल फायदेमंद होते हैं। इनमें टी ट्री और लैवेंडर ऑयल शामिल है।

क्या चाहिए?

  • 10-12 लैवेंडर ऑयल की बूंदें
  • 30 एमएल नारियल या जैतून का तेल

क्या करें?

  • 30 एमएल नारियल के तेल में 10-12 लैवेंडर ऑयल की बूंदें डालें।
  • अब दोनों तेल को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका रैशेज की समस्या को कम करने के लिए नुस्खा।
  • लैवेंडर और नारियल के तेल को रैशेज पर लगाएं और कुछ देर बाद स्किन को साफ कर लें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • आपको अपनी त्वचा पर हॉर्स केमिकल वाले साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं।
  • स्वच्छता का ध्यान रखें। पर्सनल हाइजिन मेंटेन करना जरूरी है। अन्यथा आपको केवल रैशेज ही नहीं त्वचा संबंधी कई अन्य गंभीर समस्याएं हो सकती है।
  • टाइट और नेट के कपड़े पहनने से बचें। यह त्वचा के लिए अच्छे नहीं होते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP