आईपीएल का सीजन चल रहा है। अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस के साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं। अब मौका आईपीएल का हो और स्टेडियम से कोई तस्वीरें वायरल न हो ऐसा भला हो सकता है। कैमरामैन ने इस बार भी एक खूबसूरत चेहरा अपने कैमरे मे कैद किया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल फोटो की खास बात यह रही कि तस्वीर में नजर आने वाली लड़की बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर की तरह दिख रही थी।
आईपीएल मैच के दौरान दिखीं श्रद्धा कपूर की हमशक्ल
इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने सामने थे तभी यह चेहरा लाइमलाइट में आया। तस्वीरों को देखने के बाद कुछ ने वायरल लड़की को श्रद्धा कपूर की बहन बताने लगे तो काफी लोगों ने उसे श्रद्धा कपूर की हमशक्ल बताया। वही स्माइल,वही अदाएं देख लोग दो मिनट के लिए तो हैरान हो गए। वहीं खुद श्रद्धा कपूर भी तस्वीर पर रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाईं और इंस्टाग्राम तपर स्टोरी शेयर कर दी।एक्ट्रेस ने एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया,और कैप्शन में लिखा अरे मैं ही तो हूं और एक हंसने वाली इमोजी शेयर की।
यह भी पढ़ें-Parenting Tips: इकलौते बच्चे की परवरिश में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, बच्चे पर पड़ सकता है बुरा असर
कौन है श्रद्धा कपूर जैसी दिखने वाली मिस्ट्री गर्ल?
View this post on Instagram
बता दें कि श्रद्धा कपूर के जैसे दिखने वाली लड़की का नाम प्रगति नागपाल हैं। वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 166 k फॉलोअर्स थे लेकिन जैसे ही वह वायरल हुईं उनके फॉलोअर्स बढ़ कर 200k हो गए। उनकी प्रोफाइल की माने तो वह एक सिंगर हैं उन्होंने यूजलेस भंवरा गाना गाया है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों