herzindagi
harshita brela murder

Harshita Brella Murder Case: आखिर क्यों शादी के एक साल बाद ही छीन ली गई 24 साल की हर्षिता की जिंदगी?

लंदन में भारतीय मूल की एक 24 साल की महिला का शव मिला है। महिला की हत्या का आरोप और किसी पर नहीं, बल्कि उसके पति पर है। आइए, यहां डिटेल में जानते हैं कि आखिर क्यों 24 साल की महिला की शादी के एक साल बाद जिंदगी छीन ली गई।
Editorial
Updated:- 2024-11-21, 10:22 IST

शादी के बाद एक लड़की की पूरी दुनिया बदल जाती है। वह अपना घर और परिवार छोड़कर एक नई दुनिया बसाती है। वहीं, अगर शादी के एक साल बाद लड़की की मौत हो जाए और पति पर हत्या का आरोप लगे, तो यह एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। जी हां, ऐसा ही कुछ हाल भारतीय मूल की 24 साल की हर्षिता ब्रेला के साथ लंदन में हुआ है।

ब्रिटिश पुलिस इस समय एक ऐसे केस की जांच कर रही है, जिसपर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह एक 24 साल की महिला की मौत से जुड़ा हुआ है, जो एक साल पहले पंकज लांबा नाम के शख्स से शादी करके भारत से लंदन गई थी।

शादी के एक साल बाद हर्षिता ब्रेला की हुई मौत 

ब्रिटिश पुलिस को करीब एक हफ्ते पहले लंदन के इलफोर्ड में एक कार की डिग्गी में 24 साल की हर्षिता ब्रेला नाम की महिला का शव मिला था। पुलिस ने शव को बरामद करने बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां पता चला कि महिला की मौत गला घोंटने से हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ब्रिटिश पुलिस और अधिकारियों के लिए मुख्य संदिग्ध महिला का पति पंकज लांबा है। क्योंकि, महिला का शव बरामद होने के बाद से उसका पति फरार है। ब्रिटिश पुलिस, भारतीय मूल की महिला की हत्या मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और उसके पति की तलाश भी कर रही है।

नॉर्थम्पटन पुलिस ने सोशल मीडिया पर सीसीटीवी की तस्वीरें और टाइमलाइन भी शेयर की है, जिसमें घटना की तारीख 10 नवंबर बताई गई है। साथ ही बताया गया है कि 13 नवंबर को पुलिस के पास हर्षिता के लापता होने की शिकायत आई थी। जिसपर जांच की गई और हर्षिता का शव बरामद हुआ।

More For You

बीबीसी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि, "हमें संदेह है कि लांबा ने हर्षिता के शव को नॉर्थम्पटनशायर से इलफोर्ड तक, कार से पहुंचाया। हमारा मानना है कि वह अब देश छोड़कर भाग गया है। इस मामले पर 60 से ज्यादा जासूस काम कर रहे हैं, जो घर-घर जाकर पूछताछ, संपत्ति की तलाश, सीसीटीवी फुटेड और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट पहचान सहित अन्य जांच कर रहे हैं।  

इसे भी पढ़ें: बाहर ही नहीं घर में भी सजग रहने की है जरूरत, अपनों की ये हरकतें देती हैं खतरे का संकेत

कौन थीं हर्षिता ब्रेला? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर्षिता ब्रेला का जन्म भारत के दिल्ली में हुआ था, जो शादी के बात अपने पति पंकज लांबा के साथ नॉर्थम्पटनशायर के कॉर्बी में रहती थीं। बताया जा रहा है कि हर्षिता ब्रेला और पंकज लांबा की शादी साल 2023 में कानूनी तरह से हुई थी और मार्च 2024 में भारतीय परंपरा से शादी हुई थी।

हर्षिता ब्रेला थीं घरेलू हिंसा का शिकार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शादी के बाद हर्षिता ब्रेला पति के साथ अप्रैल 2024 में यूके शिफ्ट हो गई थीं। जहां उन्होंने एक वेयरहाउस में काम किया और उसके पति ने अपनी पढ़ाई जारी रखी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हर्षिता ब्रेला के परिवार का कहना है कि, उनकी बेटी ने अपनी छोटी-सी शादी में घरेलू हिंसा भी झेली है। 

इसे भी पढ़ें: निर्भया से लेकर अपराजिता तक, हर जघन्य अपराध के बाद बने नए कानून लेकिन कितना आया बदलाव... जानें महिलाओं की राय

हर्षिता ने अगस्त के आखिरी में अपने पिता सतबीर ब्रेला को फोन करके बताया था कि वह पति के हिंसक व्यवहार की वजह से घर से भाग गई है। हर्षिता के परिवार का कहना है, पंकज अक्सर शिकायत करता था कि उसकी पत्नी समय पर खाना नहीं बनाती है और अपनी मां से बहुत ज्यादा बातें करती है। वहीं नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि, हर्षिता पहले भी घरेलू हिंसा का शिकार रही हैं और सितंबर में उन्हें मजिस्ट्रेट कोर्ट की तरफ से घरेलू हिंसा संरक्षण आदेश के तहत सुरक्षा दी गई थी।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Northants Police X Page

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।