जानें क्या है लाडला योजना और कौन कर सकता है अप्लाई?

महाराष्ट्र में लाडला भाई योजना एक सरकारी योजना है, जिसका मकसद युवाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और समग्र विकास को बढ़ावा देना है।  लाडली बहना योजना  के तर्ज पर अब पेश है लाडली भाई योजना।

 
eligible for Ladl Beta scheme, Who is eligible for Ladla pension scheme

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने और उनके रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लाडला भाई योजना शुरू की है। यह योजना बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें या रोजगार के अवसर खोज सकें। महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई योजना शुरू की है, जो राज्य के पुरुषों के लिए बनाई गई एक नई योजना है। यह योजना लाडली बहन योजना की तर्ज पर शुरू की गई है।

क्या है लाडला भाई योजना

महाराष्ट्र में लाडला भाई योजना एक सरकारी योजना है, जिसका मकसद युवाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और समग्र विकास को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत कई तरह के लाभ और सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जैसे कि शैक्षिक सहायता, स्वास्थ्य सेवाएं, और सामाजिक सुरक्षा। आइए जानते हैं इस योजना के अंतर्गत कौन कर सकता है अप्लाई और आवेदन करने की क्या है पूरी प्रक्रिया।

Who is eligible for Ladla pension scheme, Who all are eligible for Ladla Bhai Yojana

लाडला भाई योजना में कौन कर सकता है आवेदन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में लाडला भाई योजना की शुरुआत करते हुए राशि की भी घोषणा की है। इस योजना के तहत 12वीं पास युवाओं को सरकार की ओर से 6000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे। वहीं, डिप्लोमा धारक युवाओं को सरकार की ओर से 8000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे। जबकि, ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं को सरकार की ओर से 10,000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना से आपकी बेटी को मिलेगी हर माह आर्थिक सहायता, जानिए कैसे

इस योजना का लाभ 18 से 35 वर्ष की उम्र के युवा उठा सकते हैं। इससे कम या ज्यादा उम्र के लोग इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते। योजना का मकसद राज्य के युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उनके कौशल एवं शिक्षा को बढ़ावा देना है।

Who eligible for Ladla pension scheme, Who all are eligible for Ladla Bhai Yojana

लाडला भाई योजना में कैसे कर सकते हैं आवेदन

महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना की घोषणा तो कर दी है, लेकिन अभी तक आवेदन करने का तरीका तय नहीं किया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, और इसके लिए सरकार द्वारा जल्दी ही एक वेबसाइट या पोर्टल जारी कर सकती है।

यह भी उम्मीद की जा रही है कि देरी होने के पीछे सरकार इस योजना को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो रही है। आवेदन प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए विस्तार से दिशानिर्देश तैयार किए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आप महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें।

इसे भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: योजना के तहत महिलाओं को सरकार दे रही है 1000 रुपये

लाडली बहना योजना से कितना अलग है लाडला भाई योजना

लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू किया है इसी के तर्ज पर अब पेश है लाडली भाई योजना। लाडली बहना योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं को मिलता है। इस योजना के तहत महिलाओं को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। हर महीने 1,250 रुपये की आर्थिक सहायता राशि, घर निर्माण के लिए सहायता राशि, पक्के घर निर्माण के लिए दो किस्त दी जाती हैं, पहली किस्त 25,000 रुपये और दूसरी किस्त 85,000 रुपये। योजना का पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खाते में डाला जाता है।

eligible for Ladla pension scheme, Who all are eligible for Ladla Bhai Yojana

महाराष्ट्र सरकार ने भी लाडली बहना योजना को अपने राज्य में लागू करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत, राज्य की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना के लिए सरकार ने 46,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इस योजना से राज्य की करीब 1.50 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा।

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन करने के लिए, जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है। परिवार समग्र आईडी, व्यक्तिगत समग्र आईडी, आधार कार्ड, अपना आधार से जुड़ा डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाता, मोबाइल नंबर। आवेदन के लिए कैलेंडर वर्ष की 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 23 साल पूरी होनी चाहिए और वह 60 साल से कम उम्र की होनी चाहिए। इसके अलावा, आवेदक मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी होना चाहिए और विवाहित होना चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, और परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP