इस इंटर्नशिप स्कीम से ग्रेजुएट युवाओं को मिलेंगे हर महीने 8 हजार रुपये, ऐसे करें अप्लाई

अगर आप किसी इंटर्नशिप स्कीम की तलाश में हैं और उसके साथ-साथ पैसे भी कमाना चाहती हैं तो हम आपको इस लेख में बताएंगे किस स्कीम में अप्लाई करना चाहिए। 

 
youth internship scheme details in hindi

ग्रेजुएट होने के बाद कई लोग नौकरी की तलाश करने लगते हैं लेकिन कई सारे युवा नौकरी से पहले इंटर्नशिप भी करते हैं। इंटर्नशिप से कई तरह के लाभ भी होते हैं। अगर आप भी एक ग्रेजुएट युवा हैं तो आप मध्य प्रदेश युवा इंटर्नशिप योजना में अप्लाई कर सकते हैं और इससे आपको इंटर्नशिप से साथ-साथ पैसे भी मिलेंगे।

क्या है इस योजना का उद्देश्य?

youth internship scheme for mp students

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए और भारत का भविष्य बेहतर करने के लिए मध्य प्रदेश युवा इंटर्नशिप योजना को शुरू किया है। मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं में इंटर्नशिप प्रदान कराना भी इस योजना का उद्देश्य है।(नई नौकरी ढूंढते वक्त होने लगी है टेंशन, तो नॉर्मल रूटिन में शामिल करें ये 7 काम) आपको बता दें कि इस योजना से मध्य प्रदेश की सरकार ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 8 हजार रुपये देगी। इसके लिए आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकती हैं।

कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं?

इस स्कीम में अगर आप आवेदन करना चाहती हैं तो इसके लिए आपके पास मध्य प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके साथ-साथ आपकी उम्र 18 साल से 29 साल तक ही होनी चाहिए। इसके अलावा आपको ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट भी होना चाहिए और डिग्री कोर्स पास करने के 2 साल के अंदर ही इस स्कीम में आवेदन आपको करना होगा।(इंटर्नशिप के समय नहीं करनी चाहिए ये गलतियां) इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट मार्कशीट, कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट और मोबाइल नंबर के साथ-साथ अपनी ईमेल आईडी भी होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े -इंटरव्यू में इन गलतियों की वजह से नहीं मिलती है नौकरी, सैलरी में हो सकता है हजारों का नुकसान

कैसे करें अप्लाई?

अगर आप इस योजना में अप्लाई करना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले इस स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)

इसके बाद आपको होम पेज पर नई योजनाओं में युवा इंटर्नशिप योजना पर क्लिक करना होगा। फिर एमपी ई-सर्विस पोर्टल खुलने पर आपको सिटीजन लॉगइन कर के रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्टर एज सिटीजन पर क्लिक करना होगा और फिर जो भी जानकारी आपसे मांगी गई है वह आपको उसमें भरने होगी।

फिर पासवर्ड बनाकर आपको टर्म्स एंड कंडीशन पर चेक मार्क कर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप पासवर्ड से फिर से लॉग इन करके आपको फॉर्म में अपनी सारी जानकारी को सही से भरना होगा और अपने डॉक्यूमेंट को अटैच करना होगा।

इसे भी पढ़े -भारत सरकार भी करवाती है पेड इंटर्नशिप, इन जगहों पर करना होता है आवेदन

इस प्रोसेस को करके आपकी जानकारी जब वेरिफाई हो जाएगी तो आप फिर इंटर्नशिप के लिए योग होंगे और आपको ईमेल से जानकारी मिल जाएगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP