इंटर्नशिप से स्टूडेंट्स के करियर पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। इंटर्नशिप से ऑफिस कल्चर के बारे में तो पता चलता ही साथ में आपको करियर ग्रोथ भी मिलती है। कई स्टूडेंट्स कॉलेज में पढ़ाई के खत्म होने के बाद इंटर्नशिप के लिए कई जगह पर अप्लाई करते हैं तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही अपनी इंटर्नशिप शुरू कर देते हैं ताकि उन्हें अपने करियर में एक्सपीरियंस भी मिले।
स्टूडेंट्स अपने इंटरेस्ट के हिसाब से इंटरशिप ढूंढते हैं। कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इंटरशिप के लिए कंपनियां खुद कॉलेज आकर स्टूडेंट्स को सेलेक्ट करती हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि इंटर्नशिप के समय आपको कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे आपके काम पर भी बहुत असर पड़ता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी गलतियां हैं जो आपको इंटर्नशिप करने के समय नहीं करनी चाहिए और इंटर्नशिप करते समय किन चीजों का ध्यान में रखनी चाहिए।
1) ड्रेसअप होने का तरीका
- आप यह तो जानते ही होंगे की हमारे कपड़े भी हमारी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बताता है। आप जहां पर इंटर्नशिप करें वहां आपको हमेशा सिंपल और फॉर्मल ड्रेस में जाना चाहिए।
- पैरों में फॉर्मल जूते ही पहनने चाहिए। इससे आपका एक ऑफिस लुक निखर कर आता है। इशके अलावा कुर्ती जींस भी पहन कर आप ऑफिस जा सकती हैं। आपको अपने ऑफिस में पार्टी वियर जैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
इसे भी पढ़े -भारत सरकार भी करवाती है पेड इंटर्नशिप, इन जगहों पर करना होता है आवेदन
2) प्रेशर में ना हो पैनिक
- आपको चाहे कैसा भी टास्क मिले, वह बोरिंग हो या नहीं, आपको कोशिश करनी चाहिए की आप उस काम को सही से करें और बिना पैनिक हुए सोच समझकर उस काम को करें।
- अगर आप उदास चेहरा मन से काम करेंगे या सुस्त दिखेंगे तो इससे यह संदेश जाएगा कि आप अपने काम में मन नहीं लगा रहे। अगर आपको ज्यादा काम मिल रहा है तो अपने सीनियर से उस बारे में सलाह ले या बात करें। कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा चीजें अपने ऑफिस में सीख सके। इससे आपकी कई क्वालिटी डेवेलोप होती हैं।
3) फीडबैक ना लेने की आदत
- आप जिसकी भी लीडरशिप या टीम में काम कर रहे हैं तो आपको उससे अपने काम का फीडबैक लेना चाहिए।
- ऐसा करने से आपको यह पता चलेगा की आप कैसा काम कर रहे हैं और कंपनी के लोगों को आपका काम कैसा लग रहा है। अगर आप किसी से भी फीडबैक नहीं लेते हैं तो उससे आपके काम में कोई खास इंप्रूवमेंट नहीं होता है। इसलिए फीडबैक जरूर लें ताकि आपको काम में जल्दी इंप्रूवमेंट दिखे।
इसे भी पढ़े -इंटरव्यू में इन गलतियों की वजह से नहीं मिलती है नौकरी, सैलरी में हो सकता है हजारों का नुकसान
4) ऑफिस कल्चर को इग्नोर करना
- हर ऑफिस में काम करने का तरीका अलग होता है। जब आप किसी कंपनी में जाएं तो उस कंपनी के वर्किंग कल्चर को जरूर समझने की कोशिश करें।
- फिर उसी के अनुसार काम करना चाहिए। आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए की अगर कोई भी एक्टिविटी आपके ऑफिस में हो रही है तो उसमें पार्ट लेना चाहिए। ऐसा करने से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है।
तो यह थी वो बातें जो आपको इंटर्नशिप करते समय ध्यान में रखनी चाहिए।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों