आज के समय में ज्यादातर लोग वर्किंग हैं। ऐसे में ऑफिस तो डेली ही जाना पड़ता है। ऑफिस में हम रोज 8 से 9 घंटे बिताते हैं। ऐसे में यहां बेहद फ्रेंडली और फैमेलियर हो जाना स्वाभाविक है। आप भले ही कितने भी इमोशनली अटैच हों लेकिन कॉर्पोरेट ऑफिस की दुनिया की एकदम अलग होती है। भले ही आप यहां लोगों से एकदम मिलजुल कर बातचीत करें लेकिन ऑफिस डेकोरम का पालन करना बेहद जरूरी हो जाता है। इसके तहत ऐसी कई जरूरी बातों का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है जो ऑफिस में आपके ऊपर गहरा प्रभाव डाल सकती हैं।
ज्यादातर लोग इन डेकोरम का ख्याल रखने की पूरी कोशिश भी करते हैं लेकिन ना चाहते हुए भी आदतन कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं जोकि आपके मूल स्वभाव का ही एक हिस्सा होती हैं। ऐसे में कई बार इस बात का एहसास ही नहीं हो पाता कि आप क्या गलत कर रहे हैं लेकिन एचआर और मैनेजमेंट वालों की पैनी नजर हमेशा आप पर ही रहती है और वो आपकी छोटी से छोटी गलती को भी नोटिस कर लेते हैं। उस समय तो मैनेजमेंट को रिएक्ट नहीं करता है लेकिन अप्रेजल और प्रमोशन का समय आने पर इसका दुष्प्रभाव दिखाई पड़ता है। कई बार तो कुछ लोग जॉब से भी हाथ धो बैठते हैं। ज्यादातर ऑफिसों में प्रमोशन और सैलरी हाइक का दौर शुरू हो चुका है ऐसे में बेहतर है कि आप इन गलतियों से बचें और इन बातों का पूरा ख्याल रखें।
पीठ पीछे बुराई
ऑफिस में जब आप 9 से 5 काम करते हैं तो कलीग्स से बातचीत होना और दोस्ती होना बेहद स्वाभाविक है। ऐसे में कई बार लोग अक्सर अपने मन की बात भी अपने सहकर्मियों से साझा कर लेते हैं। लेकिन ऑफिस कलीग्स से बात करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें कि भूलकर भी आप उनसे मैनेजमेंट या अपने साथी सहकर्मियों की बुराई ना करें। हो सकता है आपके सामने वो आपकी हां में हां मिलाएं लेकिन आपके पीछे आपकी सिंपल सी बात को भी मिर्च मसाला लगाकर बताएं। इससे आपका ऑफिस में इम्प्रैशन खराब पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: सैलरी बढ़ाने के लिए कर रही हैं बात, तो भूल से भी बॉस से ना कहें ये चार बातें
बॉस के आगे-पीछे घूमना
आप ऑफिस के लिए कम करते हैं ऐसे में बॉस के ऑडर्स को फॉलो करना चाहिए, लेकिन हर बात में उसकी हां में हां मिलाना बिलकुल जरूरी नहीं है। आपके हिसाब से आप अपने बॉस को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे होंगे लेकिन आपके कलीग्स की नजर में आप एक नंबर के चापलूस साबित हो सकते हैं। इससे आपका बॉस भी आपको सीरियसली लेना बंद कर देगा। जिस समय आपका मैनेजमेंट ये भांप लेगा कि आप हमेशा बॉस की चापलूसी में लगे रहते हैं ऐसे में आपके प्रमोशन और सैलरी हाइक पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा।
ऑफिस पॉलिटिक्स
ऑफिस में केवल अपने काम से काम रखें। अगर आप दूसरों से मतलब रखेंगी तो ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार हो सकते हैं। ये सबसे खतरनाक चीज होती है जिसके लिए आगे जाकर आपको पछताना पड़ सकता है। अगर किसी कलीग ने आप पर भरोसा करके कोई बात आपसे शेयर की है तो भूलकर भी इधर की बात उधर न करें। अगर कोई ऐसा कर भी रहा है तो उससे एकदम दूरी बना लेना ही आपके लिए उचित है। अगर आप बॉस या मैनेजमेंट के पीठ पीछे की गई चुगली पर ध्यान देंगे तो इस ऑफिस पॉलिटिक्स के चक्कर में आपके प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर बेहद बुरा असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: अगर नौकरी छोड़ रही हैं तो ध्यान रखें कि तैश में आकर ना करें यह गलतियां
जॉब के प्रति बुरी भावना ना दर्शाएं
कई आप ऐसा हो सकता है कि आप अपने सैलरी को लेकर मैनेजमेंट या एचआर से नाखुश हों और ऐसे में आप अपनी जॉब से भी उकता रहे हों। ऐसे में भूलकर भी अपने कलीग्स से जॉब डिससैटिसफैक्शन या अपनी सेलरी को लेकर नाखुशी ना जाहिर करें। याद रखिए कि जॉब के लिए आपने ही फॉर्म भरा था, इंटरव्यू दिए थे और मेहनत की थी। ना कंपनी, ना ही मैनेजमेंट और ना ही कोई और आपसे जॉब करने की गुहार लेकर आया था।
ऑफिस में ये गलतियां ना करें नहीं तो आपका इंक्रीमेंट रुक सकता है, यह लेख यदि आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें HerZindagi के साथ।
Recommended Video
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों