अलग-अलग कंपनियों में इंप्लॉई को जज करने के पैमाने अलग होते हैं, लेकिन अगर फंडामेंटल्स की बात करें, तो मोटे तौर पर कुछ बातें हर संस्थान में एक जैसी होती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिए ना सिर्फ आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि आपको इस सीजन में बेहतर अप्रेजल मिलना भी तय हो जाएगा-
अपनी उपलब्धियों के कागजात संभाल कर रखें
अगर आपको आपके बेहतरीन काम के लिए कोई सर्टिफिकेट मिला है या इनाम मिला है तो उसे संभाल कर रखें। इससे आपको अपने बॉस को अपने अचीवमेंट्स याद दिलाने में मदद मिलेगी। साथ ही अगर आप अपनी कड़ी मेहनत के बारे में बॉस को याद दिलाते रहें तो वह उसे जरूर ध्यान में रखेगा।
खुद करें अपना इवैल्युएशन
तरक्की करने के लिए इस बारे में सोचना बेहद जरूरी है कि आप संस्थान में किस पोजिशन पर हैं और कितनी बढ़त की अपेक्षा कर सकते हैं। इस नजरिए से सोचने पर आप अपनी सैलरी नहीं बढ़ने पर किसी और को गलत ठहराने से बचेंगी।
बॉस के साथ बनाएं अच्छा तालमेल
अगर अपने बॉस के साथ आपके अच्छे संबंध नहीं हैं तो आपकी बुद्धिमत्ता और कड़ी मेहनत पर पानी फिर सकता है। इसीलिए कोशिश करें कि अपने बॉस को अपने काम के बारे में समय-समय पर कम्यूनिकेट करते रहें और उसके साथ बेहतर तालमेल विकसित करें।
टीम का दें साथ
अपनी टीम के साथ अगर आप कोई लक्ष्य हासिल करती हैं या फिर अपने टीम मेंबर्स को उनके काम में मदद करती हैं तो इसे आपके अच्छे गुण के रूप में देखा जाता है। इससे आपको अच्छा इन्क्रीमेंट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
तय करें अपने लक्ष्य
अगले साल के लिए अपने लक्ष्य अभी से तय कर लें और उनके बारे में अपने बॉस से चर्चा करें। इससे आप कंपनी के प्रति अपनी वफादारी जता सकती हैं और इसी के बलबूते आप अच्छा अप्रेजल और इन्क्रीमेंट लेने की बुनियाद भी रख सकती हैं।
अपने केआरए से बढ़कर दिखाएं अपनी क्षमता
अपने काम के जरिए अगर आप अपनी उपयोगिता जाहिर कर दें तो उससे बॉस स्वाभाविक रूप से आपकी तरफ ज्यादा ध्यान देगा। मल्टी टास्किंग करते हुए अगर आप तेजी से अपने काम निपटा देती हैं तो इससे आपमें भरोसा जगेगा और इसका नतीजा बेहतर अप्रेजल के रूप में नजर आ सकता है। सिर्फ अपने केआए के दायरों में सिमट कर ना रहें।
अपने बॉस से नियमित रूप से अपने काम का फीडबैक लें
अगर आप इस बात का हिसाब रखें कि आप कैसा काम कर रही हैं और कहां आपसे चूक हो रही है तो इससे आपको प्रोफेशनली आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इससे ना सिर्फ आपके बॉस को आपके काम के बारे में पता चलेगा, बल्कि इन्क्रीमेंट के मौके पर भी आप सबसे पहले उनके जेहन में आएंगे।
स्किल्स को करती रहें अपग्रेड
अगर आप इंडस्ट्री में आ रहे बदलावों के मद्देनजर अपनी स्किल्स को लगातार अपग्रेड करती रहे और नए-नए ट्रेंड्स के बारे में जानकारी रखें तो निश्चित रूप से आप अपने सहयोगियों से बढ़त हासिल कर सकती हैं और कंपनी भी आपको रखने में ज्यादा दिलचस्पी लेगी।
सुझाएं मुश्किलों के हल
जब आप वर्कप्लेस पर आने वाली मुश्किलों के आसान और ऑउट ऑफ द बॉक्स हल देते हैं तो कंपनी आपको कहीं ज्यादा वैल्यू देती है। ऐसे लोग बॉस की नजर में हमेशा अच्छे बने रहते हैं और जब सैलरी बढ़ाने की बात आती है तो उनके इसका फायदा भी मिलता है।
अपने काम के प्रति समर्पित रहें और अनुशासित तरीके से व्यवहार करें। अपने रिपोर्टिंग टाइम से कुछ वक्त पहले ही अपनी सीट पर आ जाएं। समय पर ऑफिस में होने और काम करने से ना सिर्फ आपका अनुशासन नजर आता है, बल्कि काम के प्रति आपकी संजीदगी और समर्पण का भी पता चलता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों