ये संकेत बताते हैं कि ऑफिस कलीग्स को है आप पर क्रश

 ऐसे कई संकेत हैं, जो ये बताते हैं कि ऑफिस कलीग्स को आप पर क्रश है।

Office Colleagues Crush Signs

ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां पर हम सभी अपने पूरे दिन का एक लंबा समय बिताते हैं और शायद यही कारण है कि ऑफिस को व्यक्ति की सेकंड फैमिली भी कहा जाता है। ऑफिस में साथ काम करने वाले व्यक्तियों से एक अजीब सा रिश्ता जुड़ जाता है। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ टीम में काम करते-करते एक दोस्तारा रिश्ता तो बन ही जाता है। लेकिन यह देखने में आता है कि कई बार कलीग्स के मन में अपने सहकर्मी को लेकर प्यार की भावनाएं पनपने लगती हैं। हो सकता है कि सामने वाले व्यक्ति को आप पर क्रश हो।

ऑफिस रोमांस आज के समय में बेहद सामान्य है। ऐसे कई लोग हैं, जो ना केवल काम हुए अपने कलीग्स को दिल दे बैठे, बल्कि बाद में ऑफिस पार्टनर ही उनका लाइफ पार्टनर भी बन गया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो यह दर्शाते हैं कि आपके ऑफिस कलीग्स को आप पर क्रश है और वह आपको धीरे-धीरे पसंद करने लगा है-

अकेले में बात करने का मौका ढूंढना

office colleagues crush on you

जब कोई व्यक्ति किसी को पसंद करता है, तो उसके साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहता है। इतना ही नहीं, उसकी यह इच्छा भी होती है कि वह आपके साथ सिर्फ ग्रुप में ही नहीं, बल्कि अकेले में भी समय बिताए। इसलिए हो सकता है कि वह ना केवल आपके साथ लंच करना चाहें, बल्कि ऑफिस के पास आपको बाइक या कार में घर छोड़ने के लिए कहें या फिर आपको ऑफिस के बाद कॉफी के लिए पूछें।

हरदम मदद करना

यूं तो ऑफिस में हर व्यक्ति को एक-दूसरे की हमेशा ही मदद करने की सलाह दी जाती है, लेकिन आमतौर पर लोग ऐसा कम ही करते हैं। हालांकि, अगर आप नोटिस कर रही हैं कि आपका ऑफिस कलीग्स आपकी जरूरत से ज्यादा ही मदद कर रहा है तो हो सकता है कि उसके लिए आप कुछ स्पेशल हो। ऐसा भी देखने में आता है कि जब व्यक्ति किसी को पसंद करता है तो अपने काम से पहले सामने वाले व्यक्ति की मदद करना चाहता है, ताकि उसे ऑफिस में कोई परेशानी ना आए।(ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत)

इसे जरूर पढ़ें:ऑफिस में करती हैं किसी को पसंद तो ऐसे पाएं उसकी अटेंशन, प्रोफेशनल इमेज पर नहीं पड़ेगा कोई असर

आई-कॉन्टैक्ट बनाकर बात करना

office colleagues cursh in hindi

यह भी एक संकेत हैं, जो सामने वाले व्यक्ति की फीलिंग्स के बारे में बताता है। अगर ऑफिस कलीग्सआपको पसंद करता है, तो आप नोटिस करेंगी कि जब भी आप उससे बात करती हैं, तो वह हमेशा ही आपकी आंखों में देखता है। इतना ही नहीं, जब वह आपकी आंखों में देखता है तो उसके चेहरे के भाव भी कुछ हद तक बदल जाते हैं। आप उसके आई-कॉन्टैक्ट व देखने के तरीके से भी उसके दिल की बातों को समझ सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:रिलेशनशिप को रखना है मजबूत तो अपने पार्टनर को इन स्थितियों में बिल्कुल मैसेज ना करें

पर्सनल ग्रूमिंग पर फोकस करना

वर्कप्लेस में तो हर व्यक्ति अप-टू-डेट नजर आना चाहता है और इसलिए हर व्यक्ति अपने ऑफिस लुक पर विशेष ध्यान देता है। लेकिन अगर आप नोटिस करती हैं कि आपका ऑफिस कलीग्स अपनी पर्सनल ग्रूमिंगपर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रहा है या फिर वह उन चीजों को अपनी पर्सनैलिटी में शामिल कर रहा है, जो आपको पसंद हैं तो इसका अर्थ है कि वह आपके दिल में अपनी जगह बनाना चाहता है। मसलन, अगर आपने उसे बातों-बातों में कहा हो कि ब्लू कलर लड़कों पर काफी अच्छा लगता है और अगले दिन वह आपको ब्लू शर्ट पहना हुआ नजर आए तो समझिए कि उसके दिल में आपके लिए कुछ ना कुछ तो जरूर है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP