herzindagi
ladli pension yojana haryana online

लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना से आपकी बेटी को मिलेगी हर माह आर्थिक सहायता, जानिए कैसे

लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना से आपकी बेटी को हर माह आर्थिक सहायता मिल सकती है और इसमें अप्लाई करने का तरीका बहुत आसान है। चलिए जानते हैं कि आपको अप्लाई करने के लिए क्या करना होगा। 
Editorial
Updated:- 2023-09-13, 17:23 IST

हरियाणा सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए हमेशा कोई ना कोई नई योजना शुरू करती रहती है। इन योजनाओं से राज्य के नागरिकों को उस योजना का फायदा मिलता है। हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में एक नई योजना की शुरुआत की थी जिसका नाम लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या रोकना है। माता पिता को इस योजना के तहत पेंशन दिया जाता है और इस योजना की तर्ज पर जिन परिवारों में केवल लड़कियां हैं उन्हें 300 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाती है।

लाडली सुरक्षा भत्ता योजना की जरूरी बातें 

know about ladli social security allowance scheme

जिन परिवारों में केवल लड़कियां हैं वे लाडली बेटी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए माता-पिता को हरियाणा का निवासी होना चाहिए। इसके अलावा परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये के अंदर ही होनी चाहिए। माता-पिता को बच्चे की उम्र हरियाणा सरकार के पास रजिस्टर करवानी होगी। लड़की को उसकी उम्र के अनुसार स्कूल में नामांकित किया जाना चाहिए। इसके अलावा बेटी के लिए पेंशन राशि का भुगतान लड़की के माता-पिता में से किसी एक को किया जाएगा। 

इसे जरूर पढ़ें-: इन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स

कैसे करें सुरक्षा भत्ता योजना में अप्लाई?

इसमें अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र जाना होगा या फिर आप बीमा कार्यालय से भी आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से भी अप्लाई कर सकते हैं। 

इस प्रकार से आप लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना में अप्लाई कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।