आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनना चाहती हैं तो इन टिप्स की लें मदद

अगर आप गांव में रहती हैं तो ऐसे में आप अपने गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बन सकती हैं। बस इन टिप्स की लें मदद।

duty of Anganwadi worker

आंगनवाड़ी कार्यकरता बनने का सपना अब आपका भी होगा पूरा। बता दें कि कोई भी महिला आसानी से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बन सकती हैं। हर साल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए भर्ती निकाली जाती है। इसके जरिए ही चरण प्रक्रिया की शुरुआत होती हैं।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनकर आप निर्धन बच्चों और महिलाओं के विकास के लिए कार्य कर सकती हैं। आपको बता दें कि सरकार की तरफ से आंगनवाड़ी योजना को अलग-अलग राज्यों में शुरू किया गया है और इससे गांव के लोगों को कई प्रकार से लाभ भी प्राप्त होता है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अप्लाई किया जाता है

know how to become an anganwadi worker

देश के अलग- अलग राज्यों में हर साल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए भर्ती की जाती है। इसके लिए हर साल ही फार्म जाड़ी होती है। जो महिलाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती के सभी नियम को पूरा करती है वह आसानी से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए आवेदन कर सकती हैं। आप अपने राज्य या क्षेत्र के संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन आंगनवाड़ी फॉर्म भर सकते हैं।(ऑफिस में मिलेगी आपके काम को तवज्जो)

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने के नियम

  • उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष होना चाहिए।
  • उम्मीदवार का 8वीं या 10वी कक्षा उतीर्ण करना जरूरी है।
  • स्थाई राज्य का निवासी होना जरूरी है, किसी दूसरे राज्य में आवेदन ना करें।
  • उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन के बाद ही किया जाता है।

आंगनबाड़ी में कौन-कौन से पद होते हैं।

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
  • आंगनवाड़ी सहायिका
  • मीनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
  • आंगनवाड़ी परिवर्तन योजना सहायक

इसे भी पढ़ेंः आईपीएस से आईएएस बनी इस महिला ने एक आंगनवाड़ी स्कूल को गोद लिया और बदल दी उसकी शक्ल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP