herzindagi
what career options i can choose after age of  years in hindi

50 साल से अधिक उम्र की महिलाएं चुन सकती हैं ये करियर ऑप्शन

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर आपकी उम्र 50 साल से अधिक है तो आप कौन सी जॉब कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-11-11, 15:42 IST

आज के समय में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपने परिश्रम से बुलंदियों को हासिल किया हुआ है। अपने करियर की शुरुआत करने के लिए महिलाएं किसी दूसरे व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहती हैं चाहे उनकी उम्र कितनी भी अधिक क्यों ना हो। अगर आपकी उम्र 50 साल से भी अधिक है तो आप कौन से करियर चुन सकती हैं इसके बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे।

1)राइटर बन सकती हैं

अगर आपको लिखना पसंद है तो आप एक राइटर बन सकती हैं। आप फ्रीलांस राइटर भी बन सकती हैं और अपनी पसंद के हिसाब से एक विषय को चुनकर उसमें लेखन कर सकती हैं। आपको बता दें कि आप ऑनलाइन घर बैठे काम करके कई सारी कंपनियों में अलग-अलग विषयों के बारे में लिख सकती हैं।

अगर आप प्रोडक्ट से जुड़ी हुई जानकारी लिखना चाहती हैं तो वह भी आप फ्रीलांस राइटर बन कर कार्य कर सकती हैं। आपको बता दें कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए मार्केटिंग करवाती है और वे अपने प्रोडक्ट की जानकारी लिखवाने के लिए और कंपनियों के मार्केटिंग के लिए कंटेंट राइटर से प्रोडक्ट का कंटेंट लिखवाते है। इस फिल्ड में अपना करियर आप बनाकर अच्छे पैसे कमा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : फर्स्ट जॉब ज्वॉइन करने से पहले इन बातों पर भी करें जरा गौर

2)टिफिन सर्विस शुरू करें

career options after age of  years for women

अगर आप अपने हाथ का स्वादिष्ट खाना लोगों को खिलाना चाहती हैं और उसके साथ-साथ पैसे भी कमाना चाहती हैं तो आप टिफिन सर्विस भी शुरू कर सकती हैं। आपको बता दें कि कई लोग शिक्षा और नौकरी के लिए अपने घरों से दूर रहते हैं तो वह टिफिन लगवाते हैं इसलिए आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकती हैं।

इस करियर में शुरुआत करने से पहले आपको पूरी प्लानिंग करनी चाहिए। साथ ही आप अपने साथ किसी पार्टनर को भी इस बिजनेस में शामिल कर सकती हैं ताकि खाने की डिलीवरी में भी आपकी वह मदद कर सकें।

3) ट्यूटर बनकर कमाएं पैसे

अगर आपको अपने बच्चों को पढ़ाना पसंद करती हैं तो आप कुछ बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर भी अपने करियर की शुरुआत कर सकती हैं। आपको बता दें कई सारे दंपत्तियों के पास अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने का समय नहीं होता है जिस वजह से वह अपने बच्चों के लिए ट्यूटर की तलाश करते रहते हैं और अगर आप घर बैठकर अच्छे पैसे कमाना चाहती हैं तो आप कुछ बच्चों को पढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकती हैं। आप ऑनलाइन क्लास लेकर भी बच्चों को पढ़ा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : महिलाओं के लिए घर से काम करने के ये तरीके हैं सबसे आसान

4)बुटीक शुरू कर सकती हैं

आप 50 साल की उम्र के बाद अगर आप एक प्रभावशाली इन्वेस्टमेंट करना चाहती हैं तो आप एक बुटीक खोलकर भी अच्छे पैसे कमा सकती हैं। आपको बता दें कि बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक इसकी डिमांड आजकल बढ़ती जा रही है और बुटीक का बिजनेस वह महिला कर सकती है जिसे अच्छे डिजाइन, रंग और फैशन को लेकर रुचि हो।

आप इस बिजनेस से अच्छा लाभ कमा सकती हैं। आप इसके लिए फैशन से संबंधित कोई ऑनलाइन कोर्स भी कर सकती हैं फिर इसमें अपना करियर बना सकती हैं।

50 साल से अधिक उम्र में भी आप इन फील्ड में अपना करियर बना सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।