Ladli Behna Yojana: भारत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं। हाल ही में महिलाओं और बेटियों को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भी कदम उठाया है। इस योजना का नाम है लाडली बहना योजना। इस योजना के तहत किन महिलाओं को फायदा मिलेगा और आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल।
Ladli Behna Yojana: योजना के तहत महिलाओं को सरकार दे रही है 1000 रुपये
Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना के तहत सरकार महिलाओं को 1 हजार रुपये दे रही है। आइए जानते हैं इस योजना की आवेदन प्रक्रिया के बारे में।
लाभार्थियों को हर महीने दिए जाएंगे 1 हजार रुपये
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत इसी साल 15 मार्च से की है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की रकम दी जाएगी।
इसे भी पढृेंःइन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स
लाडली बहना योजना में कौन कर सकता है अप्लाई
इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और विधवा महिलाओं को लाभ मिलेगा। महिलाओं को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है। जो एमपी से नहीं है वो इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है। वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो वो 23 से 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
बैंक में आएंगे पैसे
योजना के तहत मिलने वाले पैसे हर महीने बैंक में आएंगे। हर महीने के अंत में रकम खुद ब खुद आपके खाते में जमा हो जाएगी। साल के 12 महीने के बाद आपके पास कुल 12 हजार रुपये की रकम आ जाएगी।
कौन कर सकता है अप्लाई
महिला सशक्तिकरण की दिशा में
— Women & Child Development Department, MP (@mp_wcdmp) March 16, 2023
शिवराज सरकार के बढ़ते कदम
'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना' योजना के लिए पात्रता@CMMadhyaPradesh@ChouhanShivraj#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना#JansamparkMPpic.twitter.com/MVla3dVIAH
- लाडली बहना योजना के लिए मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है।
- कुल आमदनी 2 लाख 50 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।
- परिवार के पास जीप-कार नहीं होनी चाहिए।
- परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
ना सिर्फ लाडली बहना योजना बल्कि सरकार द्वारा कई सरकारी स्कीम चलाई जाती है जिससे जुड़े किसी भी तरह के सवाल के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter