Ladli Behna Yojana: भारत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं। हाल ही में महिलाओं और बेटियों को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भी कदम उठाया है। इस योजना का नाम है लाडली बहना योजना। इस योजना के तहत किन महिलाओं को फायदा मिलेगा और आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत इसी साल 15 मार्च से की है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की रकम दी जाएगी।
इसे भी पढृेंःइन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स
इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और विधवा महिलाओं को लाभ मिलेगा। महिलाओं को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है। जो एमपी से नहीं है वो इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है। वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो वो 23 से 60 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
योजना के तहत मिलने वाले पैसे हर महीने बैंक में आएंगे। हर महीने के अंत में रकम खुद ब खुद आपके खाते में जमा हो जाएगी। साल के 12 महीने के बाद आपके पास कुल 12 हजार रुपये की रकम आ जाएगी।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में
— Women & Child Development Department, MP (@mp_wcdmp) March 16, 2023
शिवराज सरकार के बढ़ते कदम
'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना' योजना के लिए पात्रता@CMMadhyaPradesh@ChouhanShivraj#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना#JansamparkMPpic.twitter.com/MVla3dVIAH
इसे भी पढृेंः सखी निवास स्कीम देती है कामकाजी महिलाओं को होस्टल की सुविधा, पढ़ें डिटेल्स
ना सिर्फ लाडली बहना योजना बल्कि सरकार द्वारा कई सरकारी स्कीम चलाई जाती है जिससे जुड़े किसी भी तरह के सवाल के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।