Diya Kumari Profile:राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह तय हो गया था कि अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार होगी। हालांकि, इस बात पर रसा कसी जारी थी कि अगला सीएम और डिप्टी सीएम कौन होगा? बीजेपी की तरफ से नए चेहरे भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है। वहीं दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को राज्य का डिप्टी सीएम घोषित किया गया है। आखिर कौन है यह दिया कुमारी? जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। चलिए एक नजर डालते हैं उनकी निजी जिंदगी और राजनीतिक सफर पर।
View this post on Instagram
दीया कुमारी के निजी जिंदगी की बात करें तो वह राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। दिया कुमारी का जन्म साल 1971 में भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसाय भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर हुआ था।
दिया कुमारी जयपुर के शाह परिवार की सदस्य हैं। वह महाराजा भवानी सिंह की इकलौती बेटी हैं। एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने ब्रिटेन से पढ़ाई की है। उन्होंने लंदन में डेकोरेटिव आर्ट्स में अपनी पढ़ाई पूरी की है। राजस्थान की नई उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एक बिजनेसमैन भी हैं।उनके नाम पर राजस्थान में कई व्यावसायिक उद्यम है। वह दो स्कूलों, दो ट्रस्टों और संग्रहालयों होटल और गैर सरकारी संगठनों का भी नेतृत्व करती हैं।
बता दें की दीया कुमारी ने परिवार के रजामंदी के बगैर प्रेम विवाह किया था। उन्होंने 1997 में नरेंद्र सिंह के साथ शादी की थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई। साल 2018 में दीया और नरेंद्र ने तलाक लेने का फैसला किया।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Princess Diya Kumari: मामूली वर्कर से लव मैरिज, भगवान राम का वंशज होने का दावा; विवादों से भरी इस राजकुमारी की कहानी
दीया कुमारी को कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। दिया कुमारी ने कुछ साल पहले दावा किया था कि उनके परिवार भगवान राम का वंशज है यही नहीं वह सुप्रीम कोर्ट में अपने परिवार के वंश का सबूत देने के लिए भी तैयार थी।
यह भी पढ़ें-क्या 12वीं पास छात्र को गूगल में मिल सकती है नौकरी?
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Social Media
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।