herzindagi
shri ram aur mandodari ki katha

किसने और क्यों दिया था मंदोदरी को पूजे जाने का वरदान?

रामायण से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं जिनके बारे में शायद ही लोगों को पता हो। ऐसा ही एक किस्सा है मंदोदरी की पूजा से जुड़ा। असल में ऐसा माना जाता है कि सुहागिन स्त्रीयों को मंदोदरी की पूजा करनी चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-04-10, 11:45 IST

Mandodari Ko Mila Vardan Kya Tha: रामायण से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं जिनके बारे में शायद ही लोगों को पता हो। ऐसा ही एक किस्सा है मंदोदरी की पूजा से जुड़ा। असल में ऐसा माना जाता है कि सुहागिन स्त्रीयों को मंदोदरी की पूजा करनी चाहिए। मंदोदरी की पूजा करने से सौभग्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जब हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने हमें बताया कि मंदोदरी की पूजा के पीछे एक पौराणिक कथा है। 

मंदोदरी की पूजा करने से क्या होगा? (What Happens If We Worship Mandodari)

mandodari ke vardan ki katha

पौराणिक कथा के अनुसार, मंदोदरी को पंच सतियों में गिना जाता है। पंच सतियां वो हैं जिनके बारे में शास्त्रों में कहा गया है कि इन पांच स्त्रीयों की पूजा से सुहागिनों को परम सौभग्य की प्राप्ति होती है।

असल में रावण की मृत्यु के बाद जब श्री राम लक्ष्मण, हनुमान जी और समस्त वानर सेना के साथ लंका के बाहर खड़े थे तब उस दौरान मंदोदरी रावण को अंतिम समय में देखने के लिए आई थीं। 

यह भी पढ़ें: Ramayan Facts: रामायण से क्यों गायब है ये एक अक्षर? जानें कारण

मंदोदरी ने रावण को मृत्यु शैय्या पर देखा तो उनका क्रोध जाग गया और उन्होंने श्री राम पर अपना क्रोध जताया। हनुमान जी ने बहुत प्रयास किया कि वह मंदोदरी को शांत कर सकें। 

हालांकि ऐसा संभव न हो पाया। मंदोदरी के क्रोध को देख सारी वानर सेना और हनुमान जी भी घबरा गए क्योंकि मंदोदरी पतिव्रता स्त्री थीं और पतिव्रता के क्रोध में बहुत शक्ति मानी गई है। 

यह भी पढ़ें: Ramayan Facts: राम-रावण युद्ध के बाद क्या हुआ था वानर सेना का?

तब श्री राम ने मंदोदरी को यह कहकर शांत कराया कि वह एक पतिव्रता हैं लेकिन रावण ने कई अपराध किये हैं। श्री राम ने रावण के अपराधों के बारे में मंदोदरी को याद दिलाया।

mandodari ke vardan ki kahani

तब मंदोदरी का क्रोध शांत हुआ। मंदोदरी को तब श्री राम ने यह वरदान दिया कि जो भी कोई सुहागिन स्त्री मंदोदरी की पूजा करेगी उसका वैवाहिक जीवन सुख-समृद्धि से भर जाएगा।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों करनी चाहिए मंदोदरी की पूजा, किसने दिया था मंदोदरी को पूजे जाने का वरदान और क्या है इसके पीछे की कथा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।