herzindagi
dia mirza revealed how salman khan saved her mother life

जब सलमान खान की मदद से बच गई थी दीया मिर्जा की मां की जान, खुद किया खुलासा

दीया मिर्जा ने खुद ट्वीट के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मां की जान सलमान खान ने बचाई थी। चलिए जानते हैं अभिने6ी ने क्या कहा था। 
Editorial
Updated:- 2023-04-29, 10:00 IST

एक्ट्रेस दीया मिर्जा भले बड़े पर्दे पर अब ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। दीया मिर्जा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दीया मिर्जा और उनकी मां से जुड़ी एक खास बात बताने वाले हैं।

इंडस्ट्री में कई लोगों की मदद कर चुके है सलमान

भाईजान अक्सर लोगों की मदद करते दिखते हैं। ऐसे में उन्होंने कई इंडस्ट्री के लोगों की भी मदद की है। दीया मिर्जा की माने तो एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान खान की वजह से उनकी मां की जान बच पाई थी। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं लेकिन यह सच है। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद दीया मिर्जा ने किया हैं।

सलमान के कारण हुआ था दीया की मां का इलाज

when dia mirza revealed how salman khan saved her mother life

दीया मिर्जा का कहना है कि- ''सलमान की मदद की वजह से ही वे टाइम पर अपनी मां का इलाज करवा पाई थीं''। एक इंटरव्यू के दौरान दीया मिर्जा ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि- '' एक बार मेरी मां बेहोश हो गई थी। जिसके बाद मैने सलमान जी को काल किया क्योंकि वह मेरे घर के पास रहते हैं। सलमान के कारण उस दिन दीया ने अपनी मां को अस्पताल पहुंचा पाई थी।

इसे ज़रूर पढ़ें-पहली मुलाकात में सलमान को अच्छी नहीं लगी सुष्मिता, ऐसे हुई दोस्ती

सलमान ने की थी दीया मिर्जा की मदद

दीया मिर्जा आगे कहती हैं कि- उस दिन अगर सलमान खान मेरी मदद नहीं करते तो शायद आज मेरी मां मेरे साथ नहीं होती। सलमान ने उस दिन मेरी काफी मदद की थी। डॉक्टर बताते हैं कि अगर मेरी मां को 15 मिनट में एडमिट नहीं करवाया जाता तो उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता। ऐसे में दीया आज भी सलमान की शुक्रगुजार है।

इसे ज़रूर पढ़ें-दीया मिर्जा की डेब्यू फिल्म से जुड़ी ये खास बातें क्या आप जानते हैं

दीया मिर्जा ने किया था ट्वीट

बता दें कि उस दौरान दीया मिर्जा ने ट्वीट भी किया था। जिसमे उन्होंने लिखा था कि ये वहीं इंसान है जिसने मेरी मां की जान बचाई थी. मैं ये कभी नहीं भूल सकती हूं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब सलमान ने किसी की मदद की हो सलमान आए दिन लोगों की मदद करते दिखते हैं।

अगर आपका भी कोई सवाल है, तो उसे आप कमेंट बॉक्स में पूछें। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आप तक जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।