बॉलीवुड सेलेब्स के बीच अक्सर मनमुटाव की खबरें आती रहती हैं। अक्सर ये मनमुटाव पर्सनल रिश्तों से लेकर प्रोफेशनल चीजों के लिए भी खतरा बन जाता है। एक वक्त ऐसा भी था, जब दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा को लेकर भी 'कैटफाइट' की खबरें आया करती थीं। खबरों की मानें तो लंबे समय तक दोनो के बीच में मनमुटाव चला था।
View this post on Instagram
रणवीर के कारण हुआ था झगड़ा
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनो के बीच लड़ाई का कारण रणवीर सिंह ही मानें जाते हैं। बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब अनुष्का शर्मा एक्टर रणवीर सिंह को डेट कर रही थीं। दोनों के अफेयर के चर्चे चारों ओर होती थी। हालांकि बाद में दोनों का किसी वजह से ब्रेकअप हो गया था।
View this post on Instagram
अनुष्का ने इंटरव्यू के दौरान क्या कहा
मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा था कि उनका और दीपिका का कोई तुलना नहीं हैं। यहां तक की अनुष्का ने यह भी कह दिया था कि 'दीपिका ने मुझसे ज्यादा फिल्में की है'। अनुष्का ने आगे कहा था कि 'वह सभी फिल्मों को हां नहीं कहती हैं, वह फिल्मों को लेकर चूजी हो जाती हैं'।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें-जानें क्या है अनुष्का शर्मा के लिए 'Romantic Gestures'
अनुष्का ने गुस्से में कहा
अनुष्का आगे कहती हैं कि- 'मेरे एक दोस्त ने मुझे कहा कि दीपिका ये जवानी है दीवानी कर रही हैं और तुम कुछ नहीं कर रही'। इसे सुन अनुष्का को आया था गुस्सा। अनुष्का ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि 'ये पूरे तरीके से उनकी चॉइस है कि वह कौन सी फिल्म कर रही हैं। जरुरी नहीं की वह जो भी फिल्म करें मैं भी उसी फिल्म को करु। मैंने कभी भी किसी को डाउन नहीं किया है। यही चीज मुझे अच्छा बनाती है। मेरे ऊपर गंदगी डालना बंद करो। क्योंकि मैंने तुम्हारे ऊपर कूड़ा नहीं फेंका है'।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें-क्या है वो चीज जो विराट-अनुष्का के रिश्ते को बनाती है खास, जानें
चकदा एक्सप्रेस साल 2023 में होगा रिलीज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पर बन रही बायोपिक चकदा एक्सप्रेस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा नजर आने वाली हैं। बता दें कि अभिनेत्री कई सालों से फिल्मों में नजर नहीं आ रही थी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों