घाघरे से लेकर न्यूड फोटोशूट तक, रणवीर सिंह का जेंडर स्टीरियोटाइप तोड़ना लोगों को इतना चुभता क्यों है?

रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट जितना वायरल हो रहा है और उन्हें जिस तरह से ट्रोल किया जा रहा है वो कई सवाल खड़े करता है। 

Ranveer singh and his photoshoot

22 जुलाई 2022 की सुबह-सुबह रणवीर सिंह ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया। रणवीर सिंह का ये फोटोशूट रात में ही वायरल हो गया था, लेकिन सुबह उठते ही कई लोगों को जो कल्चर शॉक लगा है उसका नतीजा आप सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर देख सकते हैं। मुझे गलत मत समझिएगा कल्चर शॉक से मेरा मतलब किसी धर्म या सभ्यता से नहीं बल्कि यहां तो जेंडर सेंसिटिविटी और उसके कारण लगे कल्चर शॉक की बात हो रही है।

चौंक गए? रणवीर सिंह उन गिने-चुने लोगों में से एक हैं जिन्हें हर मामले में ट्रोल किया जाता है, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी किसी रैम्बो से कम नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसे फोटोशूट के लिए उनकी तारीफ क्यों की जा रही है, लेकिन 2022 में अब तक जहां फीमेल न्यूडिटी को ऑब्जेक्टिफाइड होते देख लोगों की आंखें थक चुकी हैं वहीं रणवीर सिंह ने हमें बात करने का मौका दे दिया है।

रणवीर सिंह भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के उन गिने-चुने सेलेब्स में से एक हैं जो जेंडर फ्लूइडिटी को समझते हैं और Koffee With Karan में ये कहने से डरते नहीं हैं कि वो महिलाओं के सेक्शन से कपड़े उठाते हैं।

महिलाओं की न्यूडिटी ठीक पर पुरुष की न्यूडिटी से इतनी समस्या क्यों?

आपने पहली बार किसी महिला को किसी मैग्जीन के कवर में न्यूड कब देखा था? थोड़ा ज़ोर डालिए दिमाग पर .... शायद आपको याद ना हो, लेकिन प्लेब्वॉय ये कई दशकों से करती आ रही है और न्यूड फोटोशूट को लेकर हमेशा ही सुंदर मॉडल्स की तस्वीरें दिखाई जाती हैं। पर अगर आप पुरुषों की बात करें तो उनके न्यूड होते ही कई लोगों के मन में 'छी.. ये क्या देख लिया' वाले विचार आते हैं।

nude photoshoot of ranveer singh

ये तब है जब भारत में गांव-देहात से लेकर शहरों तक में पुरुषों की न्यूडिटी हम हमेशा ही देखते रहते हैं।

किम कार्दशियन का न्यूड फोटोशूट याद है आपको जिसमें उन्होंने अपने बम में शैम्पेन का ग्लास रख लिया था? 'टाइटैनिक' की केट विंसलेट याद हैं आपको जिनकी एक तस्वीर ही बिना सोशल मीडिया के इतना वायरल हो गया था। अरे वो सब छोड़िए राज कपूर की फिल्मों में मंदाकिनी का झरने वाला सीन हो या फिर 'सत्यम शिवम सुंदरम' में ज़ीनत अमान का सेमी न्यूड सीन हमने हमेशा फीमेल न्यूडिटी को लेकर चुप्पी साधे रखी है फिर रणवीर सिंह को लेकर इतना विवाद क्यों?

जेंडर स्टीरियोटाइप्स को लेकर बात करनी जरूरी है...

आपमे से कितने लोग होंगे जिन्हें रणवीर सिंह का फोटोशूट बहुत ही अश्लील और अजीब लगा होगा, लेकिन यहां एक सवाल का जवाब दें कि क्या हमने बचपन से लेकर अभी तक भारतीय पुरुषों को हैंडपंप के नीचे पतली सी अंडरवियर पहन नहाते, सड़क पर खड़े होकर यूरिन करते, गर्मियों के दिनों में सिर्फ एक छोटी निक्कर में घर पर घूमते नहीं देखा है? गांव-देहात में तो पुरुष लगभग बिना कपड़ों के चारपाई पर पड़े रहते हैं और उसे नॉर्मल करार दे दिया जाता है, लेकिन यहीं अगर ये कैमरा के सामने हो रहा हो तो लोगों को कल्चर शॉक लग जाता है और वो स्कैंडलाइज होने लगते हैं।

ranveer singh nude photoshoot

रणवीर सिंह पर दोबारा फोकस करते हैं और पिछले सालों में उनकी अपीयरेंस की बात करते हैं। उन्होंने घाघरा पहना तो लोगों ने ट्रोल किया कि वो दीपिका पादुकोण के कपड़े पहन आए हैं, वो अतरंगी सी शर्ट पहनें तो उन्हें जोकर बोलकर ट्रोल किया जाता है, वो न्यूड फोटोशूट करवाएं तो उन्हें ना जाने क्या-क्या कहा जाता है पर यहीं हम कथित फैशन के मामले में अजीब एक्सपेरिमेंट करती हुई उर्फी जावेद की तस्वीरों को शेयर करने में जरा भी नहीं हिचकते हैं।

सोशल मीडिया ट्रोल्स क्या कह रहे हैं ये भी देख लीजिए आप...

अब इससे पहले कि हम आगे इस बारे में बात करें पहले आप देख लीजिए कि रणवीर सिंह को किस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

रणवीर सिंह के नाम पर बहुत से मीम्स बन गए हैं जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं।

उनकी हर तस्वीर को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करने पर तुले हुए हैं।

रणवीर सिंह को रिनेसेंस के समय की पेंटिंग्स से भी जोड़कर दिखाया जा रहा है।

न्यूड फोटोशूट से लोगों को इतनी परेशानी हो गई कि रणवीर सिंह की तस्वीरें भी मॉर्फ होने लगी हैं।

ये तो कुछ उदाहरण थे, लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर चेक करेंगे तो आपको इस तरह की तस्वीरों का सैलाब दिखने लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें- अपने फेवरेट एक्‍टर रणवीर सिंह से जुड़े इन 10 रोचक सवालों का दें जवाब

हमें क्यों पड़ता है रणवीर सिंह से इतना फर्क?

अब मुद्दे पर आते हैं और एक सवाल मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि अगर रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट करवा भी रहे हैं तो हमें इतना फर्क क्यों पड़ रहा है? अब 90's किड्स के साथ-साथ ओपिनियन देने लायक मिलेनियल्स भी हो गए हैं और सोशल मीडिया पर क्रांति लाने को हरदम तैयार रहने वाली फौज जेंडर फ्लूइडिटी, न्यूट्रैलिटी, फेमिनिज्म, मेल ऑब्जेक्टिफिकेशन जैसे भारी भरकम शब्दों का इस्तेमाल करती है पर फिर भी क्या इसके मतलब को समझने की कोशिश की है हमने?

हमारी जनरेशन वो है जो ये मानती है कि क्रांति और समाज में बदलाव तो इसी जनरेशन से आया है, लेकिन फिर भी हम किसी के कपड़ों को लेकर उसे ट्रोल करते हैं। जियो और जीने दो वाला रूल तो छोड़िए यहां पर तो नया ही रूल स्थापित हो गया है, जो अपनी मर्जी से जी रहा है उसे ट्रोल करो। क्या हो जाएगा अगर आप रणवीर सिंह की इस तस्वीर को इग्नोर कर देंगे तो? शायद कुछ नहीं, जीवन में कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन वो दुनिया जहां फीमेल न्यूडिटी को सराहा जाता है और ऐसी कोई तस्वीर मिल जाए तो उसे ना जाने कितनी बार शेयर किया जाता है वहां पर भला मेल न्यूडिटी को कैसे एक्सेप्ट किया जा सकता है।

रणवीर सिंह ने अभी तक जेंडर स्टीरियोटाइप्स तोड़े हैं और वो आगे भी ये करते रहेंगे। इस मामले में आपकी क्या राय है ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: All Image Credit PAPER magazine

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP