Holi 2025 Ki Manyata: होली के दिन क्या खरीदना चाहिए और क्या न खरीदें?

जहां एक ओर होली के दिन श्री राधा कृष्ण या लड्डू गोपाल की पूजा सेवा करना बहुत शुभ एवं कल्याणकारी माना जाता है तो वहीं, दूसरी ओर होली के दिन ज्योतिष अनुसार कुछ चीजों को खरीदना बहुत लाभकारी हो सकता है।
holi 2025 what not to buy

होली का पर्व न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है बल्कि इसका ज्योतिष अहत्वा भी बहुत माना जाता है। जहां एक ओर होली के दिन श्री राधा कृष्ण या लड्डू गोपाल की पूजा सेवा करना बहुत शुभ एवं कल्याणकारी माना जाता है तो वहीं, दूसरी ओर होली के दिन ज्योतिष अनुसार कुछ चीजों को खरीदना बहुत लाभकारी हो सकता है। हालांकि कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें भूल से भी नहीं लाना चाहिए होली पर। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि आखिर होली पर क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं खरीदना चाहिए।

होली पर खरीदें श्री यंत्र

होली के पवित्र अवसर पर श्री यंत्र खरीदना ज्योतिष के दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जाता है। श्री यंत्र को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, और यह यंत्र समृद्धि, सुख-शांति और मानसिक शांति का कारक होता है। होली का पर्व रंगों और उल्लास का होता है, और इस दिन श्री यंत्र खरीदने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।

holi 2025 pr kya nahi kharida jata hai

ज्योतिष के अनुसार, श्री यंत्र घर में रखने से दरिद्रता और वास्तु दोष दूर होते हैं, साथ ही आर्थिक समस्याएं भी हल होती हैं। इस यंत्र के माध्यम से देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे व्यवसाय में प्रगति और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। इसके अलावा, श्री यंत्र के नियमित पूजन से घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है। इस दिन श्री यंत्र को घर में स्थापित करना एक अद्भुत उपाय है, जो न केवल वित्तीय समृद्धि लाता है, बल्कि व्यक्ति के जीवन में स्थिरता और संतुलन भी बनाए रखता है।

यह भी पढ़ें:Holi 2025 Laddu Gopal Puja: होली के दिन लड्डू गोपाल को कौन से रंग का गुलाल लगाएं?

होली पर खरीदें कमल गट्टा

होली के पावन अवसर पर श्री कमल गट्टा खरीदना और उसका पूजन करना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अत्यधिक शुभ माना जाता है। श्री कमल गट्टा को देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु के साथ जोड़ा जाता है, और इसे समृद्धि, सुख-शांति और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। जब इस दिन श्री कमल गट्टा खरीदा जाता है और घर में स्थापित किया जाता है, तो यह न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, बल्कि आर्थिक समृद्धि भी लाता है।

ज्योतिष के अनुसार, श्री कमल गट्टा विशेष रूप से व्यवसायी वर्ग के लिए लाभकारी होता है, क्योंकि यह व्यापार में तरक्की, धन की वृद्धि और नई संभावनाओं के द्वार खोलता है। इसके नियमित पूजन से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और जीवन में सुख-शांति का वातावरण बनता है। होली पर श्री कमल गट्टा खरीदने से व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता दूर होती है और लक्ष्मी माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे परिवार में समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।

holi 2025 pr kya nahi kharid sakte hain

होली पर खरीदें चांदी का कछुआ

होली के पर्व पर श्री चांदी का कछुआ खरीदना और उसे घर में स्थापित करना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जाता है। कछुआ को समृद्धि, स्थिरता और जीवन में संतुलन का प्रतीक माना जाता है, और चांदी का कछुआ विशेष रूप से अधिक प्रभावशाली माना जाता है। चांदी की शुद्धता और शीतलता के कारण यह न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, बल्कि यह व्यक्ति के जीवन में मानसिक शांति और सुख-शांति भी लाता है।

ज्योतिष के अनुसार, चांदी का कछुआ घर में रखने से दरिद्रता दूर होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। इसे घर के उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करना विशेष रूप से लाभकारी होता है, क्योंकि यह लक्ष्मी का वास करता है और व्यापार या धन के मामले में सफलता दिलाने में मदद करता है। होली पर इस कछुए को खरीदने से घर में स्थिरता और सुख-समृद्धि बनी रहती है, और यह व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य और समृद्धि को आकर्षित करता है।

यह भी पढ़ें:Kinnar Holi 2025: किन्नरों में कैसे खेली जाती है होली? जानें क्या कुछ होता है खास

होली पर खरीदें हल्दी की गांठ

होली के अवसर पर श्री हल्दी की गांठ खरीदना और उसे घर में रखना ज्योतिष शास्त्र में अत्यधिक शुभ माना जाता है। हल्दी को पवित्रता, समृद्धि और मानसिक शांति का प्रतीक माना जाता है। विशेष रूप से श्री हल्दी की गांठ, जिसे 'श्री हल्दी कुमकुम' भी कहा जाता है, घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करती है। ज्योतिष के अनुसार, हल्दी की गांठ को घर में रखने से दरिद्रता दूर होती है और धन की वृद्धि होती है।

holi 2025 pr kya nahi kharidna chahiye

यह विशेष रूप से व्यवसायी वर्ग के लिए लाभकारी होती है, क्योंकि यह व्यापार में सफलता और समृद्धि का द्वार खोलती है। हल्दी की गांठ के नियमित पूजन से वैवाहिक जीवन में सुख और पारिवारिक रिश्तों में सामंजस्य बना रहता है। इसे घर के प्रमुख स्थानों पर रखने से घर में शांति, समृद्धि और सुख-शांति बनी रहती है। होली के पवित्र दिन हल्दी की गांठ खरीदने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और यह लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा प्राप्त करने का एक प्रभावी तरीका माना जाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP