होली का पर्व इस साल 14 मार्च को मनाया जाएगा। होली के दिन सबसे पहले घर में स्थापित देवी-देवताओं को गुलाल अर्पित किया जाता है फिर उसके बाद होली खेलने की शुरुआत होती है। वहीं, अगर घर में लड्डू गोपाल हैं तो सबसे पहले उनकी सेवा पूजा करने के बाद उन्हें गुलाल लगाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि होली की शुरुआत अगर लड्डू गोपाल को गुलाला लगाकर की जाए तो इससे जीवन भर खुशियों के रंगों की कभी कमी नहीं होती है और आध्यात्म एवं भक्ति के रंग भी व्यक्ति को भगवान के और भी करीब ले आते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए होली पर उन्हें कौन से रंग का गुलाल लगाना या अर्पित करना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।
होली पर लड्डू गोपाल को लगाएं पीला गुलाल
पीला रंग सुख-समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में होली पर लड्डू गोपाल को पीले रंग का गुलाल लगाने से घर एवं जीवन में खुशियों का आगमन होता है और लड्डू गोपाल की कृपा भी बनी रहती है क्योंकि पीला रंग लड्डू गोपाल का प्रिय माना जाता है।
होली पर लड्डू गोपाल को लगाएं गुलाबी गुलाल
गुलाबी रंग प्रेम, स्नेह और सौहार्द का प्रतीक होता है, जो भगवान श्री कृष्ण के प्रेम के भाव को दर्शाता है। गुलाबी गुलाल लगाने से घर में प्रेम और सद्भावना बढ़ती है, रिश्तों में मधुरता आती है और वैवाहिक जीवन विशेष रूप से प्रेममयी बना रहता है एवं क्लेश दूर होता है।
होली पर लड्डू गोपाल को लगाएं लाल गुलाल
लाल रंग शक्ति, उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर होली के दिन लड्डू गोपाल को लाल रंग का गुलाल लगाया जाए तो इससे व्यक्ति में शक्ति का संचार होता है। व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और नकारात्मकता समाप्त होने लग जाती है।
यह भी पढ़ें:Holi Pitru Puja 2025: क्या होली पर होती है पितृ पूजा? जानें विधि और महत्व
होली पर लड्डू गोपाल को लगाएं नीला गुलाल
नीला रंग राधा रानी का प्रिय माना जाता है और इसके अलावा नीला रंग आनंद का प्रतीक भी है। ऐसे में होली के दिन लड्डू गोपाल को नीले रंग का गुलाल लगाने से राधा रानी प्रसन्न हो जाती हैं और उनकी असीम कृपा बरसती है। साथ ही, जीवन आनंदमय बना रहता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों