आप में से बहुत से लोगों के घरों में लड्डू गोपाल विराजित होंगे। जिन लोगों के यहां लड्डू गोपाल हैं वे लोग उन्हें सुबह उठाने से लेकर रात को सुलाने तक से जुड़ी प्रत्येक सेवा पूर्ण करते होंगे। लड्डू गोपाल की सेवा के कई नियम भी शास्त्रों में वर्णित हैं। हालांकि नियम पालन पूर्ण रूप से निर्भर करता है इस बात पर कि आप साधु-संत हैं या फिर गृहस्थी। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि लड्डू गोपाल को सुलाते समय जहां उनके शयन से जुड़े नियमों का पालन करना चाहिए, वहीं कुछ भाव से जुड़ी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। इससे लड्डू गोपाल न सिर्फ प्रसन्न होते हैं बल्कि व्यक्ति पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
लड्डू गोपाल को सुलाते समय उनके पास रखें जल (Keep Water Nearby Laddu Gopal While Putting Him To Sleep)
रात के समय जब लड्डू गोपाल को आप सुलाते हैं तो उनके पास जल भरकर अवश्य रखें। रात के समय जैसे हमें कभी भी प्यास का अनुभव होता हिया उर हम उठकर पानी पीते हैं ठीक वैसे ही लड्डू गोपाल को अगर रात्री में प्यास लगे तो वह बी उठकर पानी पी सकें इसके लिए उनके पास जल का लोटा अवश्य भरकर रखें।
लड्डू गोपाल को सुलाते समय उनके पास रखें कपड़ा (Keep Clothe Nearby Laddu Gopal While Putting Him To Sleep)
इसके अलावा, लड्डू गोपाल के पास हमेशा एक तौलिया या चादर का चौकोर टुकड़ा अवश्य रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि हम भी सोते समय एक एक्स्ट्रा चादर या कंबल जरूर अपने पास रखते हैं ताकि सर्दी हो या गर्मी में ऐसी की ठंडी हवा, उसे अपना बचाव कर सकें और चैन से सो सकें। ऐसा ही हमें लड्डू गोपाल के लिए भी करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:बढ़ती ठंड में लड्डू गोपाल को लगाएं ये भोग, लाला हो जाएगा प्रसन्न
लड्डू गोपाल को सुलाते समय उनके पास रखें तुलसी (Keep Tulsi Nearby Laddu Gopal While Putting Him To Sleep)
लड्डू गोपाल को रात को सुलाते समय उनके पास तुलसी दल अवश्य रखना चाहिए। रात्री में हमें भी कभी-कबार भूख लग जाती है तो हम भी उठकर कुछ न कुछ तो खा ही लेते हैं। ठीक ऐसे ही लड्डू गोपाल के लिए कुछ बनाकर नहीं रख सकते हैं तो तुलसी दल जरूर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि तुलसी दल भूख नियंत्रित करता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों