घर के मंदिर में रखे पीतल के श्री यंत्र को ऐसे करें साफ़, माता लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

घर में रखी किसी भी चीज की सफाई की ही तरह मंदिर में रखी चीजों की सफाई भी जरूरी मानी जाती है। इन्हीं चीजों में से एक है श्री यंत्र की सफाई करना। 

how to clean shree yantra easy hacks

श्री यंत्र को घर के मंदिर के लिए बहुत शुभ माना जाता है और यह हिन्दू धर्म के सबसे शक्तिशाली यंत्रों में से एक है। संस्कृत में श्री का अर्थ होता है माता लक्ष्मी और इस यंत्र को धन का यंत्र माना जाता है।

यह पवित्र यंत्र एक ऐसा प्राचीन उपकरण है जिसमें अनगिनत ब्रह्मांडीय शक्तियां मौजूद हैं। इसी वजह से यह यंत्र अक्सर सभी के घर में मंदिर का एक हिस्सा होता है। इस भव्य यंत्र को घर में रखने से आपकी आध्यात्मिक इच्छाएं पूर्ण होती हैं और यह मानसिक शांति भी प्रदान करता है।

इसे श्री चक्र यंत्र के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप भी इसे घर के मंदिर में रखती हैं तो एक चिंता ये जरूर होती है कि आखिर इसे साफ़ कैसे किया जाए। वैसे तो श्री यंत्र कई अलग धातुओं से बना होता है लेकिन यदि आप पीतल का श्री यंत्र घर में रखती हैं तो इसे कुछ आसान तरीकों से साफ़ किया जा सकता है। आइए जानें इसे साफ़ करने के तरीके -

ज्योतिष के अनुसार श्री यंत्र को कैसे साफ़ किया जाता है

how to clean shree yantra in easy way

  • ज्योतिष में श्री यंत्र को साफ़ करना या सक्रिय करना बहुत जरूरी माना जाता है। इस यंत्र की स्थापना या उसे सक्रिय करने के लिए सुबह स्नान करने के बाद कुछ विशेष चरण अपनाने चाहिए।
  • श्री यंत्र को पानी में रातभर भिगोकर रखें, इससे श्री यंत्र की सारी नकारात्मकता दूर होती है।
  • श्री यंत्र को एक प्लेट में रखें और इसे केसर मिले पानी और दूध से अच्छी तरह से धो लें।
  • इसके बाद इसे पानी से दोबारा धोएं तरह से साफ़ करके रखें।

पीतल के श्री यंत्र को नींबू से करें साफ़

  • पीतल के श्री यंत्र को साफ़ करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • इसके लिए आप आधा नींबू का टुकड़ा लें और श्री यंत्र में नींबू को रगड़ें या आप नींबू का रस निचोड़कर इसमें 5 मिनट के लिए श्री यंत्र को रखें।
  • आप एक साफ़ टूथ ब्रश लें और इसके कोने-कोने को ब्रश से साफ़ करें।
  • इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धोकर साफ़ कर लें।
  • आपका श्री यंत्र चमक जाएगा, इसे मंदिर में स्थापित कर दें।

पीतल के श्री यंत्र को इमली के पानी से करें साफ़

cleaning with tamaring

  • पीतल के श्री यंत्र को साफ़ करने के लिए आप इसे इमली के पानी में थोड़ी देर रखें और इससे अच्छी तरह से साफ करें।
  • आप लगभग 50 ग्राम इमली 15 से 20 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखें और फिर इसका पानी एक छन्नी से छानकर अलग कर लें।
  • इस पानी में श्री यंत्र को कम से कम 20 मिनट के लिए भिगोकर रखें और फिर इसे पानी से अच्छी तरह से साफ़ करें और फिर इसे घर के मंदिर में रख दें।

पीतल के श्री यंत्र को माइल्ड साबुन से साफ़ करें

  • पीतल के श्री यंत्र को किसी माइल्ड साबुन से साफ़ करें और इसे गुनगुने पानी से साफ़ करें।
  • सबसे पहले माइल्ड साबुन को मुलायम कपड़े या स्पंज से साफ़ करें या फिर आप मुलायम ब्रिसल वाला ब्रश भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इससे साफ़ करने के बाद आप गुनगुने पानी से साफ़ करें।
  • इसे आप आसान तरीके से ऐसे कर सकती हैं। एक कटोरे में गर्म पानी भरें और एक माइल्ड साबुन या डिश वाश लिक्विड पानी में डालकर श्री यन्त्र को इसमें डालें।
  • 5 मिनट के बाद इसे पानी से धो दें।

टमाटर के रस से साफ़ करें पीतल का श्री यंत्र

  • पीतल के श्री यंत्र को साफ़ करने के लिए आप टमाटर के जूस का इस्तेमाल करें।
  • इसके लिए एक टमाटर को काटकर इसका जूस निकालकर अलग कर दें।
  • इसके जूस में पीतल का श्री यंत्र कुछ देर के लिए डुबोकर रखें। इसमें टमाटर का टुकड़ा रगड़ें और कम से कम 5 मिनट के लिए इसे छोड़ दें।
  • इसे मुलायम कपड़े से रगड़ें और इसमें जमा गंदगी को अच्छी तरह से साफ़ करें।
  • पीतल के श्री यंत्र को धीरे से पानी से धो लें और इसे एक मुलायम कपड़े से पोंछें।

पीतल के श्री यंत्र की सफाई मुलायम ब्रश से करें

cleaning of shree yantra easy hacks

  • श्री यंत्र के दुर्गम क्षेत्रों या जटिल पैटर्न के लिए, आप नरम-ब्रिसल वाले ब्रश का उपयोग कर सकते हैं।
  • अगर श्री यंत्र में ज्यादा गन्दगी इकठ्ठा नहीं है तो ये गुनगुने पानी और ब्रश से ही साफ़ हो जाएगी।
  • पीतल के श्री यंत्र को धोने के बाद मुलायम, सूखे कपड़े से थपथपाकर सुखा लें।
  • सुनिश्चित करें कि इसकी सतह पर कोई नमी न रहे, क्योंकि इससे सूखने के बाद इसमें पानी के दाग-धब्बे भी रह सकते हैं।

यहां बताए आसान तरीकों से आप पीतल के श्री यंत्र को अच्छी तरह से साफ़ कर सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP