आपके घर के मंदिर में सबसे ज्यादा जरूरी होता है मूर्तियों का साफ़ होना। मंदिर में रखी मूर्तियां किसी भी धातु की क्यों न हों इन्हें साफ़ रखना चाहिए तभी पूजा का पूर्ण फल मिलता है। खासतौर पर चांदी की मूर्तियां और पूजा के बर्तन समय के साथ अपनी चमक खो देते हैं और काले दिखने लगते हैं।
यह मुख्य रूप से हवा में के संपर्क में आने की वजह से होता है। हालांकि आप चांदी की मूर्तियों को सही तरीके से रखकर और इसकी नियमित रूप से सफाई करके इसकी चमक को बनाए रख सकती हैं।
लेकिन अक्सर देखा जाता है कि चांदी की चमक बनाए रख पाना मुश्किल होता है। इसलिए मूर्तियां और पूजा की थाली खराब दिखने लगती हैं। आइए हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताते हैं जिनसे आप चांदी की मूर्तियों से लेकर पूजा की थाली तक की चमक हमेशा बनाए रख सकती हैं और इनकी सफाई भी आसानी से कर सकती हैं।
बेकिंग सोडा से करें सफाई
यह चांदी की मूर्तियों को साफ़ करने के सबसे लोकप्रिय और आसान तरीकों में से एक है। यदि आपकी चांदी की मूर्तियां काली हो गई हैं तो आप सबसे पहले पानी उबाल लें। उसके बाद बुले हुए पानी में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालें और इस घोल में बुलबुले उठने का इन्तजार करें फिर चांदी की मूर्तियां इस घोल में डाल दें। 5 मिनट बाद मूर्तियों को घोल से बाहर निकालें और पानी से धो लें। चांदी की मूर्तियों में चमक आ जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें:चांदी की चमक को बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय
नींबू और नमक का इस्तेमाल
इस विधि का उपयोग ज्यादातर मूर्तियों और पूजा के बर्तनों को दैनिक आधार पर साफ करने के लिए किया जाता है। इस विधि का उपयोग करने के लिए आपको केवल 3 बड़े चम्मच नमक और गर्म पानी के साथ एक कटोरी में एक नींबू निचोड़ने की जरूरत है और काली चांदी की मूर्तियों को 5 मिनट के लिए इस मिश्रण में रखना है। 5 मिनट के बाद एक मुलायम कपड़े से इन मूर्तियों को साफ़ कर लें। इस प्रक्रिया से चांदी के बर्तन और पूजा की थाली मिनटों में साफ़ हो जाती है।
कपड़े धोने वाले पाउडर से करें साफ
कपड़े धोने का डिटर्जेंटभी चांदी से कालापन हटाने में मदद करता है। इसके लिए आपको बस एक कटोरी गर्म पानी में एक छोटा कप डिटर्जेंट डालना है और चांदी के बर्तनों और मूर्तियों को इस घोल के अंदर डालना है। इसे 5 से 7 मिनट के लिए छोड़ दें फिर बाहर निकालकर साफ़ कपडे और पानी की मदद से रगड़कर साफ़ करें। इस विधि से भी मूर्तियां साफ़ होने में मदद मिलती है।
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
टूथपेस्ट को चांदी की सफाई के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। बस जब आप पूजा की मूर्तियों की सफाई कर रही हैं तो ध्यान रखें कि आपको कभी भी घर में पहले से इस्तेमाल होने वाले पेस्ट से मूर्तियों की सफाई नहीं करनी है। इसकी सफाई के लिए नए टूथपेस्ट से मूर्तियों में लेप लगाएं और इन्हें अच्छी तरह से रगड़कर साफ़ कर लें। कुछ ही मिनटों में चांदी की मूर्तियों की चमक वापस आ जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें:काले पड़े चांदी के नेकलेस को इस तरह करें साफ
इन आसान तरीकों से आप घर में रखी चांदी की मूर्तियां कुछ ही समय में नए जैसी साफ़ कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों