काले पड़े चांदी के नेकलेस को इस तरह करें साफ

अगर आप चाहती हैं कि आपकी सिल्वर की ज्वेलरी हमेशा चमकती रहे तो इसके लिए आप घरेलू उपाय अपना सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-06-23, 16:50 IST
how to clean silver necklace in hindi

क्या आपके पास भी चांदी की ज्वेलरी है? चांदी की ज्वेलरी देखने के साथ-साथ पहनने में भी अच्छी लगती है। खासतौर पर नेकलेस। लेकिन ज्यादातर ऐसा होता है कि कुछ समय बाद यह काली पड़ जाती है। कई बार तो नेकलेस इतना ज्यादा काला पड़ जाता है कि इसे साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। कितना भी कर लो, वह काली की काली ही रहती है। जिसकी वजह से ज्वेलर्स के पास जाना पड़ता है। लेकिन अब आपको इसके लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। क्योंकि आज हम आपको इसे साफ करने का तरीका बताएंगे।

सिरका का करें इस्तेमाल

white vinegar uses

सफेद सिरका से दाग हटाए जाते हैं। उसी तरह आप इसका उपयोग कर चांदी के नेकलेस का कालापन दूर कर सकती हैं। गुनगुने पानी में आधा कप सफेद सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब इस पेस्ट में नेकलेस को कम से कम 2 घंटे के लिए भिगो दें। करीब 2 घंटे बाद इसे ठंडे पानी से धोएं। ऐसा करने से आपका नेकलेस एकदम शाइन करने लगेगा।

टूथपेस्ट आएगा काम

toothpaste uses

काले पड़े चांदी के नेकलेस को साफ करने के लिए टूथपेस्ट एकदम बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए पुराने पड़े टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाएं और नेकलेस को अच्छे से रगड़ लें। फिर इस पर टूथपेस्ट लगा रहने दें। जब टूथपेस्ट सूख जाए तब इसे साफ पानी से धो लें। टूथपेस्ट के एक इस्तेमाल से आप पाएंगी कि नेकलेस एकदम चमक उठा है।

कोका कोला से करें नेकलेस साफ

coca cola

क्या आप कोका कोला पीते हैं? लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप इसका इस्तेमाल क्लीनिंग के लिए भी कर सकते हैं, तो आपको सुनकर शायद अजीब लगे। लेकिन यह सच है। क्योंकि इसमें एसिड पाया जाता है। आप इसकी मदद से किसी भी चीज को साफ कर सकते हैं या फिर दाग हटा सकते हैं। इसी तरह ज्वेलरी की क्लीनिंग के लिए भी आप इसका यूज कर सकती हैं। एक कटोरे में कोका कोला डालें। फिर इसमें नेकलेस डालकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। करीब 15-20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। फिर एक साफ कपड़े से इसे पोंछ लें। आप पाएंगी कि काली पड़ा नेकलेस अब साफ हो चुका है।

इसे भी पढ़ें:ज्वेलरी में लगे जंग को साफ करने के लिए आजमाएं ये तरीके

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा एक कारगर घरेलू उपाय है। यही कारण है कि इसका उपयोग ज्यादातर क्लीनिंग के लिए किया जाता है। अगर आप सिल्वर नेकलेस को साफ करना चाहती हैं तो बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसमें नेकलेस को भिगोएं। अब किसी पुराने पड़े ब्रश से इसे रगड़ लें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। (ज्वेलरी को कैसे चमकाएं)

इसे भी पढ़ें:इन आसान टिप्स से घर पर ही साफ़ करें अपनी पसंदीदा डायमंड ज्वेलरी


एल्युमीनियम फॉइल से चमकाएं नेकलेस

almuniun foil uses in different ways

एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल केवल रोटी को गर्म रखने के लिए नहीं किया जाता है। बल्कि आप इसकी मदद से क्लीनिंग भी कर सकती हैं। जैसे ज्वेलरी को साफ करना। बस एक कटोरे कोएल्युमीयिम फॉइल से कवर कर लें। फिर इसे गर्म पानी से भर लें। और इसमें नेकलेस डालें। अब ऊपर से इसमें नमक और बेकिंग सोडा डालें। नेकलेस को इसमें करीब 5 मिनट तक रहने दें। फिर साफ पानी से इसे धो लें।


उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik & Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP