ट्रेन में यात्रा करने का अपना एक अलग ही मजा है। गौर से ट्रेन को देखने पर समझ आता है कि इसे बनाने के लिए कितनी मेहनत की गई है। हालांकि ट्रेन में ट्रेवल करने के बावजूद भी हम इससे जुड़ी बहुत सी बातों के बारे में नहीं जानते हैं। जैसे ट्रेन के डिब्बों पर दिया गया नंबर। जी हां, ट्रेन के हर डिब्बे पर एक अलग नंबर दिया गया होता है। आइए जानते हैं ट्रेन के डिब्बों पर दिए नंबर के पीछे की कहानी।
हर डिब्बेपर दिया जाता है अलग नंबर
जैसे ट्रेन की हर सीट का अलग नंबर होता है, ठीक उसी तरह ट्रेन के डिब्बों पर भी 5 अंक का एक नंबर दिया होता है। जैसे इस तस्वीर में 03230 नंबर नजर आ रहा है। आमतौर पर हम लोग इस नंबर को देखकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यह नंबर ट्रेन से जुड़ी अहम जानकारी देता है।
क्यों दिया जाता है ये नंबर
- डिब्बों पर दिया गया नंबर यह बताता है कि उसे किस साल में बनाया गया है।
- 5 में से पहले 2 नंबर यह बताते हैं कि कोच को किस साल में बनाया गया है। वहीं इसके आगे के तीन नंबर ट्रेन की श्रेणी के बारे में बताते हैं।
- हर ट्रेन की अलग-अलग श्रेणी होती है। इसे हम क्लास के नाम से भी जानते हैं। मुख्य रूप से डिब्बों को फर्स्ट क्लास और सेकंड क्लास में बांटा जाता है।
- 5 नंबर में से आखिरी के 3 नंबर ट्रेन की क्लास के मुताबिक तय होते हैं। (ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त में मिलती हैं ये सुविधाएं)
आपने ये तो जान लिया किया ट्रेन के डिब्बों पर दिए गए नंबर का क्या मतलब होता है। अब जानिए कि ट्रेन के कोच के रंग अलग-अलग क्यों होते हैं
अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं कोच
- आपने कभी न कभी इस बात पर जरूर गौर किया होगा कि ट्रेन के कुछ कोच का रंग नीला और कुछ का लाल होता है। यह रंग ट्रेन की अलग-अलग श्रेणी के बारे में बताते हैं।
- साथ ही ट्रेन का रंग इस बात पर भी निर्भर करता है कि उसका निर्माण किस फैक्टरी में हुआ था। यही कारण है कि कुछ ट्रेन का रंग लाल तो कुछ का नीला होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रंग ट्रेन की स्पीड के बारे में भी बताते हैं। (फ्लाइट में हमेशा फीमेल स्टाफ को क्यों किया जाता है हायर?)
ट्रेन में यात्रा तो सभी करते हैं लेकिन इसके पीछे की कहानी बहुत कम लोग जानते हैं। आपको ट्रेन से जुड़ी दिलचस्प जानकारी लेकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों