सपनों में हम कुछ भी कर सकते हैं और कुछ भी देख सकते हैं। सपनों के दौरान हम एक अलग ही दुनिया में होते हैं। किसी के लिए सपनों का मतलब होता है अपनी जिंदगी से जुड़े अहम इंसानों को देखना, किसी के लिए सपनों का मतलब होता है अपने डर को सामने देखना और किसी के सपने तो सिर्फ उनकी क्रिएटिविटी को दर्शाते हैं। असल मायने में हमारे सपने कई बार सबकॉन्शियस दिमाग की उपज होते हैं। ये दिखाते हैं कि हमारा दिमाग कितना क्रिएटिव है।
हम अपनी इंटिमेट ड्रीम्स सीरीज के तहत यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आपके सपनों का क्या मतलब है। हमने इनके बारे में जानने के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर डॉक्टर भावना बर्मी से बात की।
डॉक्टर भावना ने खासतौर पर होमोसेक्सुअल ड्रीम्स के बारे में बताया है। उनके मुताबिक, "सपने कई बार हमारी फीलिंग्स को दर्शाते जरूर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वो हमारी फीलिंग्स को उसी तरह से दिखाएं जैसी वो हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपका कोई कलीग आपको बहुत प्यारा है और आपका रिश्ता दोस्ती का है, तो उससे जुड़ा सेक्स ड्रीम भी आपको आ सकता है।"
इसे जरूर पढ़ें- बार-बार आते हैं इंटीमेट ड्रीम्स? जानें क्या है इनका मतलब
डॉक्टर भावना के मुताबिक आपको होमोसेक्सुअल थॉट्स अगर जागते हुए भी आती हैं, तो सपनों में भी ऐसा दिख सकता है। उसके अलावा, होमोसेक्सुअल सपने देखने के कई मतलब हो सकते हैं, जैसे-
कई लोग अपनी सेक्सुएलिटी को ही ठीक से एक्सप्लोर नहीं कर पाते हैं और उसके कारण ही उन्हें इस तरह के सपने सताते हैं। ऐसा बिल्कुल मुमकिन है कि आपका दिमाग आपको इसका इशारा कर रहा हो।
ये फीलिंग्स दोस्ती की हो सकती हैं, आदर की हो सकती हैं, गुस्से की हो सकती हैं, दुख की हो सकती हैं। जरूरी नहीं कि आप होमोसेक्सुअल हों या आपकी सेक्सुएलिटी बदल रही हो। यह सिर्फ आपके दिमाग का तरीका है आपको बताने का कि सामने वाला इंसान आपके लिए किसी ना किसी तरह से जरूरी है।
ऐसा मुमकिन है कि होमोसेक्सुअल सपना सिर्फ आपके दिमाग की उपज हो। हमारा दिमाग काफी क्रिएटिव होता है और सबकॉन्शियस माइंड हमें वो चीजें दिखाता है जो कभी ना कभी हमने देखी या सुनी होती हैं। दिमाग की क्रिएटिविटी ही हमारे अजीबोगरीब सपनों के लिए जिम्मेदार होती है।
हो सकता है कि आपने कोई फिल्मी सीन देखा हो, किसी तरह का कोई अहसास फिजिकल टच से हुआ हो। आपकी जिंदगी में कई तरह की घटनाएं होती ही रहती हैं। सुबह से शाम तक हम कई तरह के लोगों से मिलते हैं। उनके इंटरेक्शन से शरीर को किस तरह का आभास होता है वो हमारे दिमाग में रिकॉर्ड हो जाता है। उसी इंटरेक्शन के आधार पर हमारा दिमाग कोई कहानी बुनकर हमें सपने के तौर पर दिखाता है।
इसे जरूर पढ़ें- किसी करीबी को लेकर सेक्स ड्रीम देखने का क्या मतलब है?
कई तरह के सोशल और कल्चर इशूज हमारे दिमाग में चलते रहते हैं। जैसे इन दिनों सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज को लीगल करने की बात हो रही है। आप इसके प्रो भी हो सकते हैं और अगेंस्ट भी हो सकती हैं। ऐसे में सपना उसके आधार पर आ सकता है।
इसका जवाब है बिल्कुल नहीं। होमोसेक्सुअल सपना देखना बिल्कुल भी खराब नहीं है। डॉक्टर भावना के मुताबिक हमारे दिमाग की अपनी अलग दुनिया होती है और इसलिए यह जरूरी नहीं कि आप इस बात को इतना महत्व दें। आपका सपना सिर्फ आपकी मनोस्थिति की एक झलक मात्र है। सपना देखने का मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आप होमोसेक्सुअल हैं या फिर आपने कोई पाप कर दिया है।
हां, अगर किसी सपने की वजह से आपको बहुत एंग्जाइटी हो रही है। आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं। आपको लग रहा है कि यह आपकी दैनिक जिंदगी पर असर कर रहा है, तो यह सपना जरूरी हो सकता है। ऐसे मामलों में आपको किसी एक्सपर्ट से बात करनी होगी।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।