Supreme Court: वैवाहिक विवादों में पति-पत्नी नहीं करवा सकते बच्चों का Dna Test

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिए एक फैसले में कहा कि माता-पिता अपने विवादों के दौरान बच्चों का डीएनए टेस्ट नहीं करवा सकते हैं। 

 
sc statement on dna testing of child to prove infidelity

पति-पत्नी के रिश्ते के बीच विवाद के कई कारण हो सकते हैं। हाल ही में सामने आए एक मामले में विवाद को देखते हुए पति ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया। यह मामला बच्चों को डीएनए टेस्ट से जुड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया है कि पत्नी-पति अपने विवादों के हल के लिए बच्चों का डीएनए टेस्ट नहीं करा सकते हैं। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में विस्तार से और करते हैं समझने की कोशिश।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा

supreme court on dna and infidelity

सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि पेरेंट्स के लड़ाई-झगड़े के बीच बच्चों का डीएनए टेस्ट कराना गलत है। जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यन और बीवी. नागरत्ना की पीठ ने एक फैसले में कहा, "आनुवंशिक जानकारी व्यक्तिगत और अंतरंग है।"

फैसले में कहा गया है, "बच्चों को यह अधिकार है कि वे अदालत के सामने अपनी वैधता पर सवाल न उठाए। यह निजता के अधिकार की एक अनिवार्य विशेषता है इसलिए न्यायालयों को यह स्वीकार करने की आवश्यकता है कि बच्चों को भौतिक वस्तुओं की तरह ना माना जाए। फोरेंसिक/डीएनए परीक्षण के अधीन होना चाहिए, खासकर जब वे तलाक की कार्यवाही के पक्षकार नहीं हैं।" सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह जरूरी है कि बच्चे पति-पत्नी के बीच की लड़ाई का केंद्र बिंदु ना बनें।

इसे भी पढ़ेंःबच्चों को बनाना है इमोशनली स्ट्रॉन्ग, इन बातों पर करें जरा गौर

हाई का फैसला किया गया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए कहा कि जहां डीएनए टेस्ट के लिए हमें बच्चों के नजरिए से सोचने की जरूरत है न कि मां-बाप के पक्ष की। बच्चे यह साबित करने का जरिया बिल्कुल नहीं हो सकते कि उनके मां-बाप का नाजायज संबंध बनाया है। अपने पार्टनर के धोखे को प्रूफ करने के लिए बच्चों का डीएनए टेस्ट कराना बच्चों पर कई नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है।

बच्चों पर पड़ता है बुरा असर

sc statement on dna testing of child prove infidelity

इस मामले की सुनवाई के दौरान पीठ ने बच्चों परडीएनए टेस्टके पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में भी बात की। कोर्ट का कहना है कि किसी भी बच्चे के लिए इन चरणों से गुजरना बहुत दुखद है और इस वजह से उसे कई नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःबच्‍चों को आनुवंशिक रोगों से बचाने के लिए जरूर कराएं करियर स्क्रीनिंग टेस्ट

आपका इस फैसले के बारे में क्या कहना है? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP