कभी-कभी हम कोई ऐसा सपना देख लेते हैं कि खुद ही शर्मिंदगी महसूस होने लगती है। सेक्स ड्रीम्स हमारी साइकोलॉजी का हिस्सा होते हैं और कभी ना कभी हम इन्हें एक्सपीरियंस कर ही लेते हैं। यह नॉर्मल है और जरूरी नहीं कि हमेशा सपनों का कोई मतलब ही निकाला जाए। हालांकि, कुछ मामलों में हमारे सपने डीप साइकोलॉजिकल समस्याओं को भी दर्शाते हैं। सेक्स ड्रीम देखने का मतलब यह नहीं कि आपको फिजिकल थॉट्स ही आ रहे हैं। इनका मतलब यह भी हो सकता है कि आपको किसी तरह का अफेक्शन या कनेक्शन चाहिए।
हरजिंदगी की तरफ से सेक्स ड्रीम्स और उनके मतलब पर एक सीरीज की जा रही है। हमने इनके बारे में जानने के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर डॉक्टर भावना बर्मी से बात की। हम अलग-अलग सपनों के मतलब आपको अपनी स्टोरीज के जरिए बताएंगे। इसी कड़ी में आज बात करते हैं किसी करीबी के साथ सेक्स ड्रीम देखने का क्या मतलब होता है?
क्या सेक्स ड्रीम्स देखना अजीब है?
इसका जवाब है नहीं। सेक्स ड्रीम्स या किसी भी तरह की फिजिकल इंटिमेसी वाला सपना बहुत नॉर्मल है। हमारा दिमाग कई तरह की कहानियां बुन लेता है। हमारे सबकॉन्शियस माइंड में क्या चल रहा है इसका पता नहीं लगाया जा सकता। हो सकता है शरीर में हार्मोनल उतार-चढ़ाव हो और आपने सोते-सोते अपने किसी करीबी से बात की हो। ऐसे समय में आपका दिमाग सेक्स ड्रीम के रूप में उस करीबी को दिखा दे। ये सपने कई तरह के हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बार-बार आते हैं बुरे सपने तो आज ही करें ये ज्योतिष उपाय
किसी करीबी के साथ सेक्स ड्रीम का क्या मतलब है?
डॉक्टर भावना के मुताबिक, "सपनों के मतलब देखें, तो किसी करीबी के साथ फिजिकल इंटिमेसी का सपना कई तरह के मतलब निकाल सकता है। यह पूरी तरह से इंसान के पर्सनल एक्सपीरियंस, इमोशन्स और कुछ मामलों में फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करता है।"
फिजिकल इंटिमेसी की ख्वाहिश
इसका एक मतलब यह निकाला जा सकता है कि आप उस इंसान के साथ फिजिकल इंटिमेसी की ख्वाहिश रख रहे हैं। किसी मामले में आपको लगता है कि वो इंसान आपको जितना करीब है उससे ज्यादा करीब होना चाहिए।
गहरा इमोशनल कनेक्शन
ऐसा मुमकिन है कि आपका सपना सिर्फ आपके डीप इमोशनल कनेक्शन को बता रहा हो। इसका फिजिकल इंटिमेसी से नाता ना हो। इसे सिर्फ आपके सबकॉन्शियस दिमाग का खेल समझा जाए। इमोशनल कनेक्शन कई बार इतना जरूरी होता है कि वो फिजिकल इंटिमेसी की जरूरत को खत्म कर देता है।
कनेक्शन की चाहत
हो सकता है कि आपका कनेक्शन सामने वाले इंसान से इतना गहरा न हो, लेकिन आपका दिमाग इसे और गहरा बनाना चाहता हो। इमोशनल कनेक्शन की चाहत रिश्तेदार, दोस्त, परिवार वाले, कलीग आदि किसी से भी हो सकती है।
इंटिमेसी की चाहत
यहां सिर्फ फिजिकल इंटिमेसी की बात नहीं हो रही है। आपको अपनी जिंदगी में हर तरह की इंटिमेसी की कमी लग रही है। उदाहरण के तौर पर, परेशान होने पर किसी के गले लगकर रोना और उसके बारे में रात में सपना देखना भी नॉर्मल है। इसे आपकी इंटिमेसी की चाहत माना जाएगा। यहां आपको फिजिकल और इमोशनल सपोर्ट दोनों ही मिल रहा है और इसलिए शायद आपका दिमाग आपको इस तरह के सपने दिखा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- सपने में किसी अजनबी को देखना देता है कुछ संकेत
ज्यादा फेमिनिन या मस्कुलिन एनर्जी की जरूरत है
आपको अपनी जिंदगी में फेमिनिन या मस्कुलिन एनर्जी की जरूरत महसूस हो रही है। आपके ग्रुप में अगर सभी लड़कियां हैं और कोई एक लड़का आपके करीब है, तो उसके बारे में ऐसा सपना आ सकता है। जरूरी नहीं कि आपके दिमाग में उसके लिए रोमांटिक फीलिंग हो। ऐसा ही किसी रिश्तेदार के साथ भी हो सकता है।
क्या इससे पड़ता है आपके रिश्ते पर असर?
हां और नहीं, इसके दोनों जवाब हो सकते हैं। आपकी रिलेशनशिप उस इंसान के साथ अगर बहुत गहरी है, तो हो सकता है कि आपको गिल्टी महसूस हो। अगर नहीं, तो हो सकता है कि आप इसके बारे में ज्यादा सोचें नहीं।
कुल मिलाकर आपका दिमाग कई बार दो या उससे अधिक चीजों को आपस में जोड़कर दिखा देता है। इसलिए ऐसे किसी सपने को लेकर गिल्टी फील करने की जरूरत नहीं होती है। हां, अगर एक ही जैसा सपना कई बार परेशान कर रहा है, आपको इसके कारण मेंटली डिस्टर्ब फील हो रहा है, तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Photo Credit: Unsplash/ Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों