घर में पोछा लगाना कितना झंझट भरा काम है यह तो आपको पता ही होगा। हॉल, रूम, किचन, बालकनी सभी की सफाई बहुत मुश्किल हो जाती है। एक तरह से देखें, तो आप हाथ से पोछा लगाती हों या फिर वाइपर से इन दोनों में ही मेहनत बहुत लग जाती है। पर कई बार हम भले ही मेहनत कर लें, लेकिन उसका असर कुछ नहीं होता है। फर्श गंदा ही रह जाता है और कई बार तो ऐसा भी होता है कि पोछा लगाने के बाद बदबू भी आने लगती है।
कई बार मौसम की वजह से भी ऐसा होता है। इसलिए आप अपने घर की सफाई करते समय पोछे के पानी में ही ऐसी कुछ चीजें मिला सकती हैं जिससे यह फर्श को ज्यादा साफ और चमकदार बनाए। तो चलिए आपको बताते हैं कि पोछे के पानी में क्या-क्या चीजें मिलाई जा सकती हैं।
टाइल्स की सफाई के लिए पोछे के पानी को बनाएं फ्लोर क्लीनिंग लिक्विड
घर में रखे हुए तीन इंग्रीडिएंट्स पोछे के पानी को बेहतरीन क्लीनिंग लिक्विड में बदल सकते हैं।
क्या करें?
आप पोछे के लिए गुनगुना पानी लें और उसमें 2 चम्मच डिश सोप, 1 कप सफेद सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
इसके बाद इस लिक्विड से आप पूरे घर की सफाई करें। इस लिक्विड में पावरफुल क्लीनिंग इंग्रीडिएंट्स मिले हुए हैं जिनकी मदद से फर्श आसानी से चमक जाएगा।
लैमिनेटेड है फ्लोर तो इस तरह से बनाएं क्लीनर
आपको एक बात का ध्यान रखना है कि लैमिनेटेड फ्लोर हमेशा ही ध्यान से साफ करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप बेकिंग सोडा बिल्कुल इस्तेमाल ना करें जो फ्लोर को खराब कर सकता है।
क्या करें?
गुनगुने पानी में दो कप सफेद सिरका मिलाएं और इसके साथ 5-10 ड्रॉप एसेंशियल ऑयल की मिला दें। पोछे के पानी में ये चीजें मिलाएंगी तो लैमिनेटेड फ्लोर को नुकसान नहीं होगा।
हार्डवुड फ्लोर को ऐसे करें साफ
अगर लकड़ी का फ्लोर है, तो ऐसा हो सकता है कि इसमें स्क्रैच पड़ सकते हों। ऐसे में आपको माइल्ड इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना होगा जो फर्श पर पॉलिश भी कर दें।
क्या करें?
1/2 कप नींबू का जूस, 3/4 कप ऑलिव ऑयल और बाल्टी भर गुनगुना पानी मिलाकर उससे पोछा लगाएं। ध्यान रखें कि पानी और ऑयल मिक्स नहीं होगा और हम यहां ऑयल सिर्फ इसलिए मिला रहे हैं ताकि हमारे फ्लोर में पॉलिश हो जाए।
नेचुरल स्टोन या मोजैक फ्लोर में कैसे लगाएं पोछा
अगर आपने घर में नेचुरल स्टोन फ्लोरिंग है, तो इसमें लगे दाग और दो पत्थरों के बीच की जगह को साफ करने के लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी। इसके लिए आप घर पर क्लीनर बनाएं।
क्या करें?
आधा कप नींबू का जूस, 1/2 कप रबिंग अल्कोहल, 1 चम्मच डिश वॉश सोप और आधा बाल्टी गुनगुना पानी सभी मिलाकर आप इस पानी से पोछा लगाएं। ऐसा करने से आपके पत्थर वाले फ्लोर में लगे गहरे दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ 10 रुपये में चमक जाएगा बाथरूम, जानें सबसे आसान क्लीनिंग हैक्स
अगर मार्बल फ्लोरिंग है तो कैसे लगाएं पोछा
मार्बल फ्लोर दिखने में जितना अच्छा होता है उसे मैनेज करना उतना ही मुश्किल होता है। अगर आपने जरा भी हार्ड क्लीनर इस्तेमाल कर लिया तो इसकी रंगत पर असर पड़ सकता है। केमिकल क्लीनर्स आपके मार्बल फ्लोर में ऐसा डैमेज कर सकते हैं जो ठीक ही ना हो। इसलिए इसके लिए हमेशा माइल्ड क्लीनर इस्तेमाल करें।
क्या करें?
2 कप गुनगुने पानी के साथ 1/4 कप रबिंग अल्कोहल मिलाएं। इसके साथ 3 ड्रॉप माइल्ड लिक्विड डिश वॉश सोप मिलाएं। इस पानी से पोछा लगाएं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
इस ट्रिक को ट्राई करें और अपना एक्सपीरियंस हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: Freepik/ Indiamart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों