गंदा बाथरूम यकीनन बहुत ही ज्यादा परेशानी पैदा करता है। बाथरूम से अगर हमेशा बदबू आती रहे और हमेशा ही उसमें काले-पीले दाग-धब्बे दिखते हैं तो ये ना तो हाइजीन के हिसाब से अच्छा है और अगर कोई मेहमान आ गया तो ये उसके सामने आपकी इमेज के लिए भी खराब साबित हो सकता है। एक साफ और बिना बदबू वाला बाथरूम घर के माहौल के लिए भी अच्छा होता है। पर कई लोगों की परेशानी होती है कि बार-बार बाथरूम को रगड़ने के बाद भी वो साफ नहीं होता और ये काफी इरिटेटिंग हो जाता है।
प्रोफेशनली बाथरूम की सफाई करना एक नई सिरदर्दी होता है और इसके लिए केमिकल की स्मेल झेलने के साथ-साथ आपको बहुत ज्यादा पैसे भी देने होते हैं। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि सिर्फ 10 रुपये के खर्च में ही आपको क्लीन बाथरूम मिल सकता है तो आप क्या कहेंगे?
हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास हैक्स जिससे सिर्फ 10 रुपये तक के खर्च में ही आप ये काम कर सकते हैं। जो भी सामान इन हैक्स के लिए यूज होता है वो आसानी से घर में उपलब्ध होता है और रॉ मटेरियल का खर्च भी इतना ही होगा।
टॉयलेट बाउल की सफाई के लिए हैक
सबसे आसान हैक जो टॉयलेट बाउल की सफाई के लिए आपकी मदद कर सकता है वो है टॉयलेट बॉम्ब बनाना। ये सफाई करने के लिए बहुत ही अच्छा होता है और इसके बाद पीले दाग हटने के साथ-साथ आपके टॉयलेट की स्मेल भी कम हो सकती है।
सामग्री-
- 1 कप बेकिंग सोडा
- 3 बड़े चम्मच पाउडर सिट्रिक एसिड
- 1 छोटा चम्मच लिक्विड डिश वॉश बार या कपड़े धोने वाला साबुन
- पानी
ऑप्शनल सामग्री-
- एसेंशियल ऑयल
विधि-
- सबसे पहले तो आप तीनों सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें और फिर बाद में बहुत थोड़े से पानी के साथ एक पेस्ट बनाएं।
- ध्यान रखें कि सिट्रिक एसिड और बेकिंग सोडा का रिएक्शन होगा और ये फूलने लगेगा पर अगर आप बार-बार चम्मच चला देंगे तो ये बैठ भी जाएगा।
- अब आप इसे छोटे-छोटे बॉल्स की शेप में चार-पांच डिस्पोजेबल कप में दबाकर भर दीजिए। ध्यान रखें कि कप को पूरा नहीं भरना है क्योंकि ये फूलेगा।
- आप आइस ट्रे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- इसके बाद आप इसे 10 घंटे के लिए रख दें। ये फूलेगा और फिर बैठ जाएगा और सेट हो जाएगा।
- इससे 6-7 टॉयलेट बॉम्ब बन सकते हैं जिसे आप एक-एक करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे फ्लश टैंक या टॉयलेट बाउल में डालकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर टॉयलेट को रेगुलर तरीके के साथ कर लीजिए।

इसे जरूर पढ़ें- घर में आती है बहुत ज्यादा धूल तो ये 5 हैक्स करेंगे सफाई में मदद
टॉयलेट फ्लोर की सफाई करना
अब दूसरा हैक तब के लिए काम आएगा अगर आपको टॉयलेट फ्लोर की सफाई करनी है। बाथरूम के टाइल्स में बीच-बीच में काफी गंदगी जमा हो जाती है और साइड में धूल-मिट्टी जमते-जमते पानी के दाग पैदा कर देती है। ऐसे में इनकी सफाई नॉर्मली करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। इसके लिए फ्लोर क्लीनर बनाना काफी अच्छा साबित होगा।
सामग्री-
- 1 कप हाइड्रोजन पेरोक्साइड
- 2 चम्मच सफेद सिरका
- 2 चम्मच बेकिंग सोडा
- पानी
विधि-
- देखिए मैं पहले ही बता दूं कि इस क्लीनर के साथ रिएक्शन काफी जल्दी होगा इसलिए अगर आप सावधान नहीं हैं तो इसकी स्मेल से एलर्जी हो सकती है या फिर आंखों में जलन। बच्चों को भी इससे दूर जरूर रखें।
- आप सभी चीज़ों को एक साथ आधा बकेट पानी में मिलाएं और फिर उसे बाथरूम के फ्लोर पर छोड़कर बाथरूम से बाहर निकल जाएं।
- एग्जॉस्ट फैन चला दें ताकी अगर स्मेल आए तो आपको कोई समस्या ना हो।
- 30 मिनट बाद और पानी डालकर आप बाथरूम को रगड़ दें। आप पाएंगे के पानी के दाग के साथ-साथ बाथरूम के टाइल्स में जमी गंदगी भी साफ हो जाएगी।
बाथरूम में खारे पानी के दाग साफ करने के लिए स्प्रे
हमने टॉयलेट बाउल को साफ कर दिया, बाथरूम के फ्लोर को साफ कर दिया, लेकिन फिर भी नल पर, सिंक पर खारे पानी के दाग लगे रह जाते हैं। इनका क्या किया जाए ये देखते हैं-
सामग्री-
- 3 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड
- 1 छोटा चम्मच लिक्विड सोप
- पानी
- एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे (ऑप्शनल)
आप सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर एक स्प्रे बॉटल में डाल लें। इसके बाद जहां भी इसे इस्तेमाल करना है वहां स्प्रे करके कपड़े से पोंछ दें।
ये सारे तरीके आपके बाथरूम को साफ करने के लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं और सबसे बड़ी बात ये खर्चीले भी नहीं होंगे। एक बार अगर आपने सामान लिया तो एक बार की सफाई का खर्च कुछ 10 रुपए के लगभग ही आएगा और ये सामान काफी दिनों तक चलेगा।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों